वर्ल्ड फ़ूड प्रोग्राम को नोबेल शांति पुरस्कार

  • 4:53 pm
  • 9 October 2020

नोबेल पुरस्कार समिति ने 2020 के नोबेल शांति पुरस्कार की घोषणा कर दी है. इस वर्ष यह पुरस्कार संयुक्त राष्ट्र संघ की एजेंसी ‘वर्ल्ड फ़ूड प्रोग्राम’ को दिया गया है.’वर्ल्ड फूड प्रोग्राम’ (डब्ल्यूएफ़पी) को भुखमरी से लड़ने के प्रयासों और संघर्ष वाले क्षेत्रों में शांति क़ायम करने में योगदान के लिए यह पुरस्कार मिला.

डब्ल्यूएफ़पी दुनिया का सबसे बड़ा मानवीय संगठन है, जो भुखमरी के ख़िलाफ़ खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए काम करता है. सन् 2019 में, डब्ल्यूएफ़पी ने 88 देशों में क़रीब सौ मिलियन ऐसे लोगों की मदद की, जो खाद्य असुरक्षा और भूख के शिकार हैं. सन् 2015 में, संयुक्त राष्ट्र ने सतत विकास लक्ष्यों में से एक के तौर पर भूख उन्मूलन मुहिम को अपनाया था.

नोबेल पुरस्कार समिति ने पुरस्कार की घोषणा करते हुए कहा कि डब्ल्यूएफ़पी जिस तरह से भूख के ख़िलाफ़ एक बड़ी जंग लड़ रहा है, वह इस पुरस्कार का हकदार है. समिति ने संघर्ष से प्रभावित क्षेत्रों में शांति और युद्ध के हथियार के तौर पर भूख का इस्तेमाल रोकने के लिए किए डब्ल्यूएफ़पी की कोशिशों की तारीफ़ की.

सम्बंधित

नोबेल पुरस्कार 2020 | साहित्य

नोबेल पुरस्कार 2020 | रसायन शास्त्र

नोबेल पुरस्कार 2020 | फ़िज़िक्स

नोबेल पुरस्कार 2020 | चिकित्सा


अपनी राय हमें  इस लिंक या feedback@samvadnews.in पर भेज सकते हैं.
न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें.