मंगलवार , 3  दिसंबर  2024

विंडरमेयर थिएटर फ़ेस्टिवल: 22 को ‘झलकारी बाई’


विंडरमेयर थिएटर फ़ेस्टिवल: 22 को ‘झलकारी बाई’

विंडरमेयर थिएटर फ़ेस्टिवल में 22 जनवरी को ‘झलकारी बाई’ का मंचन होगा. लक्ष्मीबाई की सहयोगी झलकारी बाई की शख़्सियत पर केंद्रित हिन्दी और बुंदेलखंडी का यह नाटक राही थिएटर की प्रस्तुति होगी. नाटक का निर्देशन नेहा सिंह ने किया है. समय शाम को 6.30 बजे.


Top