पिछले बारह वर्षों से लोक रंगों वाले उत्सव की छटा कुशीनगर के गांव जोगिया जनूबी पट्टी के मंच पर देखी जाती रही. ‘लोकरंग’ का आयोजन इसी महीने तय था मगर इस बरस यह संभव नहीं हो पाया. ये तस्वीरें पिछली बार के उत्सव की हैं. गिरमिटिया को समर्पित ‘लोकरंग 2019’ में मॉरीशस, नीदरलैंड और न्यू जर्सी के गिरमिटिया की पाँचवीं-छठी पीढ़ी के कलाकार शामिल हुए थे और देश के अलग-अलग हिस्सों के लोक कलाकार भी. ख़ालिस पारंपरिक प्रस्तुतियों के साथ ही लोक और आधुनिकता के फ़्यूज़न की झांकियां भी देखी गईं.
फ़ोटोः प्रभात