हर शहर का एक भूगोल होता है और उस भूगोल का स्थापत्य. ये दोनों ही किसी शहर के वजूद के लिए ज़रूरी शर्तें हैं. इस वजूद की कई-कई पहचानें होती हैं. लेकिन ऐसी पहचानें किसी शहर का मुकम्मल परिचय नहीं करा सकतीं, बस एक हद तक उस शहर के बारे में जाना जा सकता है. [….]