आरआरआर और केजीएफ-2 जैसे संक्षिप्त अंग्रेज़ी नामों वाली डब्ड दक्षिण भारतीय फ़िल्मों का अखिल भारतीय पैमाने पर हिट होना एक बड़ी परिघटना का हिस्सा है. कोविड के लॉकडॉउन और ओटीटी प्लेटफ़ार्मों के मेल ने दर्शकों के मन के स्तर पर इस परिघटना को जन्म दिया है. इस उभरते हुए क्रॉस-कल्चरलिज्म को ज़रा ब्यौरे में जाकर देखते हैं. [….]