दुनिया भर में बच्चों को खिलाने के लिए मां-बाप कितने ही जतन करते हैं. हिन्दुस्तानी बच्चे कभी क़िस्से-कहानियों और चिड़िया-सुग्गा के नाम पर खा लेते थे, अब टीवी या मोबाइल पर मनपसंद कार्टून क़िरदारों की मौजूदगी में खाया करते हैं. जापान की यह मां बच्चों के लिए खाने को कैसे सजाती हैं, ख़ुद देख लीजिए. वह खाने को स्टाइल देने की कला में दक्ष में हैं, और अलग-अलग खाद्य सामग्री के साथ ख़ूब नए प्रयोग करती हैं. फ़्राई किए हुए अंडों के साथ उन्होंने ख़ूब प्रयोग किए हैं और खाने की प्लेट बच्चों को भाये इसलिए विनी द पूह से लेकर पिनेकिओ तक कार्टून के तमाम क़िरदार उकेरती हैं. उन्होंने खाना सजाने के अपने प्रयोग और स्टाइल पर एक किताब भी लिखी है. ये सभी तस्वीरें उनके इन्स्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं.
आप उनके इंस्टाग्राम अकाउंट https://www.instagram.com/etn.co_mam/ पर और तस्वीरें भी देख सकते हैं, चाहें तो उन्हें फॉलो कर सकते हैं.