मंगलवार , 11  फरवरी  2025

शहर की सड़कों-गलियों-बाज़ारों में किसिम-किसिम के बैरियर लगे हैं ताकि लोग बाहर न निकल सकें. जहां-तहां पुलिस का पहरा है. ज़िंदगी एकदम थमी हुई लगती है गो कि बस्तियों में धड़कती है, कुछ घबराई सी. ज़रूरत की ख़ातिर बाहर निकलने वालों को जल्दी से घर लौट जाने की हड़बड़ी. यों कोरोना के संदिग्ध मरीजों के अस्पताल से भाग निकलने और शराब की दुकानों में सेंध लगाकर चोरी की खबरें भी आम हुई हैं.

फ़ोटो स्टोरी | लकी

Top