बहुरूपिया लोक कलाकार हैं. अभिनेता तो ख़ैर हैं ही, अपने डायरेक्टर, कोरियोग्राफर, मेकअपमैन और स्क्रिप्ट लेखक भी ख़ुद ही होते हैं. मनोरंजन की बदलती हुई दुनिया में उनकी कला का दायरा सिमटता गया है मगर वे सामने हों तो आप प्रभावित हुए बग़ैर नहीं रह सकते.
फ़ोटोः प्रभात