मंगलवार , 18  फरवरी  2025

ये तस्वीरें गुज़रे ज़माने की फ़ोटोग्राफ़ी की स्मृतियां हैं, अवशेष भी. फ़ोटोग्राफ़ी के विशिष्ट से आम होने की कहानी के कुछ पड़ावों की झलकियां भर. इनकी अहमियत नॉस्टेल्जिया की है या फिर पुराने को जानने-समझने के जिज्ञासुओं के लिए किसी दस्तावेज़ की.
फ़ोटोग्राफ़ी की ईजाद की सालगिरह के मौक़े पर इसे तोहफ़ा भी समझ सकते हैं.

फ़ोटोः प्रभात

Top