शुक्रवार , 11  अक्टूबर  2024

विश्व फोटोग्राफी दिवस के मौक़े पर बरेली की संस्था फ़ोटोविज़न की ओर से दो दिन की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कैंट में युगवीणा की यामिनी आर्ट गैलरी में कुल 78 प्रिंट प्रदर्शित किए गए. यात्रा और प्रकृति, मानवीय और वन्य जीवन पर केंद्रित ये तस्वीरें संस्था के ग्यारह सदस्यों ने बनाईं. ये सदस्य गोपाल शर्मा, अभिषेक द्विवेदी, डॉ.पंकज शर्मा, डॉ.कामरान खान, शरद मिश्रा, डॉ.सुधांशु आर्य, डॉ.अनुपम शर्मा, अभय सिंह गंगवार, नीरज शर्मा, बिजॉन दास और डॉ.दीपक रस्तोगी हैं.

Top