बुधवार , 16  अक्टूबर  2024

पंजाब में रह रहे प्रवासियों को लेकर एक विशेष ट्रेन मंगलवार को दोपहर जालंधर से रवाना हुई. यह ट्रेन पटना और रांची जाएगी. ट्रेन में क़रीब बारह सौ मुसाफ़िर सवार हैं, जिनमें अधिसंख्य मजदूर हैं. विशेष रेलगाड़ी में यात्रियों को पूरी हिदायतों और बंदोबस्त के साथ बिठाया गया. हर एक की मेडिकल जांच करके उसे बाकायदा सर्टिफिकेट दिया गया. रेलगाड़ी में पंजाब सरकार की ओर से खाने का बंदोबस्त किया गया है. मजदूरों की घर वापसी के लिए सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इसी तरह आज शाम को बठिंडा और लुधियाना से विशेष रेलगाड़ियां निकलेंगीं. एक पखवाड़े तक प्रवासी मजदूरों को वापस भेजने के लिए स्पेशल ट्रेन चलेंगीं.
अब तक आठ लाख से ज़्यादा लोगों ने पंजाब सरकार को अर्जी देकर घर भेजे जाने का आग्रह किया है. इनमें 95 फ़ीसदी मजदूर हैं. मुख्य सचिव केबीएस सिद्धू ने इसकी पुष्टि की है.

रिपोर्टः अमरीक
फ़ोटो स्टोरी | शिव जैमिनी

Top