ओलंपिक रिपोर्ट | मोनिका, सिंधु और मेरी कॉम कल की उम्मीद
टोक्यो ओलंपिक का तीसरा दिन. जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है, प्रतिद्वंद्विता कड़ी होती जा रही हैं, संघर्ष सघन होते जा रहे हैं, इमोशंस के रंग गाढ़े होते जा रहे हैं और निःसन्देह प्रतिद्वंद्विताओं से फूटे नवरस के सोतों की धार तीक्ष्ण होती जा रही है. आज भी कुछ जीते, कुछ हारे. कुछ उम्मीदें परवान चढ़ी, कुछ औंधे मुँह गिरी. भारतीयों के लिए कुछ मुस्कुराने के लम्हे आये तो कुछ उदासियों के भी.
बैडमिंटन में कल पुरुष एकल में साई प्रणीत की हार के बाद पुरुष युगल में चिराग शेट्टी और ऋत्विक रेड्डी की जोड़ी ने विश्व नंबर तीन जोड़ी को हराकर जो टेम्पो बनाया, उसे आज पदक की संभावित विजेता पीवी सिंधू ने बनाये रखा. सिंधु ने इज़राइल की पोलिकार्पोवा को 21-07 और 21-10 से आसानी से 29 मिनट हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया. उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से बताया क्यों वे पदक की सबसे प्रबल दावेदार हैं.
टेबल टेनिस में मोनिका बत्रा ने अपने पहले दौर की धार बनाए रखी, लेकिन जी साथियन के हाथों से सफलता फिसल गई. टेबल टेनिस में पुरुष और महिला एकल के मुक़ाबले एकदम विपरीत परिणामों के साथ समाप्त हुए. मोनिका बत्रा का मुक़ाबला अपने से कहीं ऊपर वाली रैंक की खिलाड़ी यूक्रेन की पेसोत्सका से था.
मोनिका ने धैर्य, संघर्ष और संयम का परिचय देते हुए उन्होंने तीन के मुकाबले चार गेम में जीत दर्ज की. उन्होंने शानदार कमबैक किया और एक संघर्षपूर्ण मैच में जीत हासिल की. शुरुआती दो गेम से पिछड़ने के बाद वे 2-2 की बराबरी पर आईं. पांचवां गेम हार कर एक बार फिर 2-3 से पिछड़ गईं.
पर आख़िरी दो गेम में उन्होंने शानदार खेल के बल पर प्रतिद्वंद्वी को 4-3 से मात दी. लेकिन इसके एकदम विपरीत विश्व के 38वीं रैंकिंग के खिलाड़ी जी साथियन आगे होते हुए भी अपने से कम रैंकिंग वाले हांगकांग के लाम सीयू हांग से हार गए. एक समय वे 3-1 आगे थे लेकिन अंतिम तीन गेम हारकर मैच गवां बैठे.
खुशनुमा सुबह में हल्की उदासी का रंग भरा टेनिस में सानिया मिर्ज़ा और अंकिता रैना की जोड़ी की हार ने. वे पहले ही दौर में यूक्रेन की एल किचेनोक और एन कीचेनोक की जुड़वां बहनों की जोड़ी से 6-0, 6-7(0-6) और 8-10 से हार गई. दरअसल एक अच्छी शुरुआत का निराशाजनक अंत हुआ. उन्होंने पहला सेट 6-0 से जीता और उसके बाद दूसरे सेट में 5-3 पर सानिया मैच के लिए सर्व कर रही थीं कि जोड़ी खेल की लय को बरकरार नहीं रख पाई और मैच हार गई.
निशानेबाजी में भारत को पदकों की सबसे ज़्यादा उम्मीद थी और अभी भी है. इसकी वाजिब वजहें भी हैं. इस बार अब तक के सबसे ज़्यादा निशानेबाजों ने क्वालीफाई किया है और ज़्यादातर शूटर टॉप रैंकिंग वाले हैं. लेकिन अभी तक सबसे ज़्यादा निराश शूटरों ने ही किया.
आज 10 मीटर महिला एयर पिस्टल स्पर्धा में युवा मनु भाकर 12वें और वाई एस देसवाल 13वें स्थान पर रहीं और क्वालीफाइंग दौर से ही बाहर हो गईं. कई बार आपके प्रयासों में कमी नहीं होती पर दिन आपका नहीं होता, क़िस्मत आपका साथ नहीं देती, आप अनहोनी से हार जाते हैं. आज मनु भाकर ऐसे ही हारीं.
उन्होंने शानदार शुरूआत की. 100 में से 98 अंक जुटाए. लेकिन उनकी पिस्टल खराब हो गई. उसको मैनेज करने में अब पर्याप्त समय ख़राब हो चुका था. लेकिन इस युवा शूटर की तारीफ़ करनी चाहिए कि इतना समय ख़राब होने के बाद वो स्पर्धा में लौटी अपने शाट्स पूरे किए और 11वें स्थान पर रहीं. जैसी परिस्थितियां थीं, उसमें निःसन्देह ही यह आश्वस्तकारी प्रदर्शन था.
पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में दीपक कुमार 26वें और दिव्यांश पंवार 32वें स्थान पर रहे. स्कीट स्पर्धा में भारतीय शूटर मेराज़ अहमद ख़ान 71 शॉट्स के साथ 25वें स्थान पर हैं और फ़ाइनल की दौड़ से इस इवेंट में बाहर हैं. अंगद सिंह बाजवा 73 अंकों के साथ 11वें स्थान पर है और सोमवार को जब पुनः रेंज पर लौटेंगे तो फ़ाइनल उनकी ज़द में होगा.
मुक्केबाजी में कल विकास कृष्ण पहले दौर में हारे तो आज 63 किलोग्राम लाइटवेट कैटेगरी में मनीष कौशिक एक बहुत ही क़रीबी मुक़ाबले में ब्रिटेन के ल्यूक मैकॉरमक से हार गए. लेकिन महिलाओं ने भारतीय झंडा बुलंद रखा. सी मेरी कॉम ने अपने अभियान का आगाज़ डोमिनिका रिपब्लिक की एम हर्नांडेज को 41-1 से हराकर किया. 38 साल की उम्र में मेरीकॉम ने जिस तरह का प्रदर्शन अपने से 15 साल छोटी प्रतिद्वंद्वी के साथ आज किया, वो आश्वस्त करने वाला है कि उनके मुक्कों से भारत के लिए एक पदक निकलने वाला है.
आज का सबसे अप्रत्याशित परिणाम अर्जुन लाल और अरविंद सिंह ने लाइटवेट डबल स्कल स्पर्धा में दिया. ज्यादातर भारतीय उनके और उनके इवेंट से भी परिचित नहीं होंगे. लेकिन आज उन्होंने रेपीचेज में तीसरा स्थान प्राप्त कर सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया.
लेकिन जैसे-जैसे दिवस अवसान पर था मानो भारत की कीर्ति भी क्षय हो रही थी. पुरुषों की हॉकी टीम के खेल के नतीजे भी इसके मूल में थे. पुरुष हॉकी में भारत का पूल का दूसरा मैच शक्तिशाली टीम ऑस्ट्रेलिया से था. यह मैच भारत 1-7 से हारा. लड़कर हारना एक अलग बात होती है. लेकिन जो स्कोरलाइन आज के मैच की रही, वो निराश करने वाली है.
जब-जब ये उम्मीद होती है कि भारत हॉकी की अपनी खोई प्रतिष्ठा हासिल कर पाएगा, तभी उम्मीद टूट जाती है. आज की हार से भारतीय हॉकी की कीर्ति भी निस्तेज सूरज की तरह प्रशांत महासागर में डूब गई. हालांकि हॉकी में अब भी आगे बढ़ने की उम्मीद बाक़ी है क्वार्टर फ़ाइनल में जाने की.
कुल मिलाकर आज की उम्मीद तीन लड़कियों – मोनिका, सिंधु और मेरी कॉम के मज़बूत कंधों के रास्ते परवान चढ़ी. उम्मीद की जानी चाहिए कि कल सुबह सूर्य की सुनहरी चमक भारतीयों के गले मे भी सुशोभित होगी.
सम्बंधित
ओलंपिक खेल | चानू का चाँदी से आगाज़
अपनी राय हमें इस लिंक या feedback@samvadnews.in पर भेज सकते हैं.
न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें.
खेल
-
और उन मैदानों का क्या जहां मेस्सी खेले ही नहीं
-
'डि स्टेफानो: ख़िताबों की किताब मगर वर्ल्ड कप से दूरी का अभिशाप
-
मुक्केबाज़ी का मुक़ाबलाः अहम् के फेर में खेल भावना को चोट
-
श्रद्धांजलिः कोबे ब्रायंट की याद और लॉस एंजिलिस की वह ऐतिहासिक पारी
-
ऑस्ट्रेलियन ओपन: जोश पर जीत तजुर्बे की
-
फुटबॉल | पूरा स्टेडियम ख़ाली, सिर्फ़ नवार्रो अपनी कुर्सी पर
-
चुन्नी गोस्वामी | उस्ताद फुटबॉलर जो बेहतरीन क्रिकेटर भी रहे
-
चुनी दा | अपने क़द की तरह ही ऊंचे खिलाड़ी