काकोरी काण्ड के सेनानियों की शहादत का दिन
स्मरण | सन् 1927 में आज की तारीख़ आज़ादी के उन सेनानियों की शहादत का दिन था, जिन पर काकोरी काण्ड में शामिल होने के आरोप में सरकार ने मुक़दमा चलाया था. 19 दिसंबर 1927 को राम प्रसाद बिस्मिल को गोरखपुर जेल, अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ को फ़ैज़ाबाद जेल में और ठाकुर रोशन सिंह को नैनी की जेल में फाँसी पर चढ़ा दिया गया था. पूरा देश आज उनका बलिदान दिवस मना रहा है.
न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें.
[contact-form-7 id="816" title="Subscribe Newsletter"]