पंचायत चुनाव | 15 अप्रैल के लिए दिन भर चली तैयारियाँ

कानपुर। पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण में सेंट्रल यूपी और बुंदेलखंड के कानपुर, हरदोई और महोबा ज़िले में 15 अप्रैल को मतदान होगा. बुधवार का दिन चुनाव की ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के चुनाव सामग्री हासिल करने और ड्यूटी की जगह रवाना होने का था. चुनाव की सामग्री हासिल करना भी आसान नहीं रहा. संवाद के साथियों ने मौक़े से कुछ तस्वीरें भेजी हैं.

डेटलाइन | कानपुर

बिल्हौर के बीआरडी कॉलेज में निर्वाचन कर्मचारियों की ख़ूब भीड़ उमड़ी. इनमें से काफ़ी लोग अपनी ड्यूटी कटवाने के इरादे से पहुँचे थे. एसडीएम मीनू राणा ने माइक लेकर ऐसे लोगों से भीड़ नहीं लगाने और संबंधित अफ़सरों से मिलने की हिदायत दी.

ककवन ब्लॉक में अलबत्ता चुनाव सामग्री बांटने का बेहतर इंतज़ाम मिला. जगह भी इफ़रात थी, सो बहुत कर्मचारियों को बहुत हिकमत नहीं करनी पड़ी.

कानपुर के राजकीय इंटर कॉलेज भौती परिसर में बने स्ट्रांग रूम में मतपेटियां लेने के लिए होड़ मची. इसी दौरान किसी ने एक मतपेटी उछाल दी, जो पीठासीन अधिकारी विजय बहादुर के सिर पर जाकर गिरी. उनका सिर फट गया. यहाँ धूप में बनाए गए स्ट्रांग रूम में चुनाव कर्मचारियों को खड़े होने के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं की थी. और किसी की थर्मल स्क्रीनिंग भी नहीं की गई.

डेटलाइन | हरदोई


शाहाबाद में ब्लॉक दफ़्तर पर इतनी भीड़ देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि
चुनाव सामग्री आसानी से तो नहीं मिली होगी. इन्हीं में अपनी ड्यूटी कटाने के
ख़्वाहिशमंदों की भीड़ भी थी, हालांकि वे मायूस ही हुए.


सांडी देहात के मतदान केंद्र पर ड्यूटी के लिए पहुँची महिला कर्मचारी अपने बच्चे
को कहां छोड़तीं! बच्चा साथ आया तो उन दोनों की देखभाल के लिए उनके पति
भी साथ आ गए.


बिलग्राम विकास खंड के दफ़्तर से पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए
रवाना किया गया. कुछ इस तरह ढोनी पड़ी मतदान की सामग्री.


संडीला में दिव्यानंद विद्या मंदिर महाविद्यालय में भारी अव्यवस्था देखने को मिली.
नवाबगंज,सांडी के सहायक अध्यापक शरद मोहन को भी ड्यूटी के लिए आना
पड़ा. डॉक्टर की संस्तुति और उनकी तमाम कोशिशों के बाद भी उनकी
ड्यूटी नहीं काटी गई.

पिहानी में आईटीआई से रवाना हुई पोलिंग पार्टी को बस में एक सीट पर एक
कर्मचारी को बैठाया गया. भीड़ के बाद यहाँ कोरोना प्रोटोकॉल दिखाई दिया.

डेटलाइन | महोबा


कबरई ब्लॉक की बरबई ग्राम पंचायत में प्रधान पद के प्रत्याशी कैलाश राही का
मंगलवार की रात को निधन हो गया. यहां बृहस्पतिवार को होने वाला प्रधान पद
का चुनाव टाल दिया गया है. इस पद के लिए सत्रह प्रत्याशी मैदान में रहे.

कुलपहाड़ तहसील में 209 पोलिंग बूथ पर चुनाव होने हैं. बुधवार को मतदान
सामग्री लेने आए निर्वाचन कर्मचारियों को तमाम दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा.

गोरखपुर। पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान एक महिला मतदान कर्मचारी की
बुधवार को मृत्यु हो गई. मतदान अधिकारी (प्रथम) के तौर पर उनकी ड्यूटी
पिपरौली ब्लॉक में लगी थी. बूथ पर रवाना होने से पहले ही पुष्पा पांडेय की
तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.
घर वालों का आरोप है कि धूप लगने से अचानक तबीयत ख़राब होने पर
उन्होंने आरओ से ड्यूटी काटने का कई बार अनुरोध किया. मौक़े पर पहुंचे
एसडीएम को पूरी बात बताई तो उन्होंने ड्यूटी काटकर किसी दूसरे की ड्यूटी लगाने
का कहा भी, मगर आरओ ने ड्यूटी नहीं काटी. उधर, आरओ का कहना है कि
उन्होंने ड्यूटी काट दी थी.


अपनी राय हमें  इस लिंक या feedback@samvadnews.in पर भेज सकते हैं.
न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें.