ख़रीदारी और समझदारी

  • 9:54 am
  • 26 October 2019

ख़रीदारी और समझदारी: इस दौर में जब ऑनलाइन ख़रीदारी को समझदारी का पर्याय मान लिया गया है, इसके ख़तरों से चेताने वाले वाक़ये भी पता चलते रहते हैं.
किसी ने अमेज़न से चीनी मिट्टी की दर्ज़न भर कटोरियां मंगाई. किफ़ायती दाम 530 रुपये की छह कटोरी. कूरियर से पैकेट लेते वक़्त झुनझुने जैसी आवाज़ से कुछ खटका हुआ. पैकेट खोला तो दोनों बॉक्स की में तीन-तीन कटोरियां कई टुकड़े में मिलीं. ऑनलाइन शिकायत के दो रोज़ बाद कटोरियां वापस हो गईं.

कल एक लोकल स्टोर पर वही कटोरियां 350 रुपये में छह के हिसाब से ख़रीदकर लाए. वही निर्माता कंपनी, वही मुहर और वही साइज़ भी.


अपनी राय हमें  इस लिंक या feedback@samvadnews.in पर भेज सकते हैं.
न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें.