मिर्ज़ापुर के निर्माता को सुरेंद्र मोहन पाठक का नोटिस
धब्बा, मिर्ज़ापुर और नोटिस | वेब सीरीज़ ‘मिर्ज़ापुर 2’ की इस तस्वीर में कुलभूषण खरबंदा के हाथ में जो किताब है, वह सुरेंद्र मोहन पाठक का उपन्यास ‘धब्बा’ है. यहाँ तक तो ठीक मगर इस दृश्य में कुलभूषण खरबंदा के किरदार के हिस्से में उपन्यास के हवाले से जो संवाद हैं, सुरेंद्र मोहन पाठक को उस पर सख़्त एतराज है. उन्होंने वेब सीरीज़ के निर्माता को नोटिस भेजा है.
वेब सीरीज़ के निर्माताओं को भेजे नोटिस में सुरंद्र मोहन पाठक ने लिखा है कि 2010 में छपे उनके इस उपन्यास में बलदेव राज नाम का कोई पात्र है ही नहीं. इतना ही नहीं, उपन्यास से जो कुछ पढ़ा गया है, वह बेहद आपत्तिजनक, अमर्यादित और अश्लील है और वैसा लिखने की वह कल्पना भी नहीं कर सकते. पाठक ने लिखा है कि उनके उपन्यास के कथ्य और भाषा से यह छेड़छाड़ साफ़ तौर पर दशकों में अर्जित उनकी छवि बिगाड़ने की कोशिश और उनकी इज़्ज़त पर धब्बा है.
उन्होंने इसे कॉपीराइट के उल्लंघन का मामला भी ठहराया है. इस सिक्वेंस को तुरंत हटाने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे लेखक, अभिनेता और निर्माता के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई करेंगे.
अपनी राय हमें इस लिंक या feedback@samvadnews.in पर भेज सकते हैं.
न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें.
अपना मुल्क
-
हालात की कोख से जन्मी समझ से ही मज़बूत होगा अवामः कैफ़ी आज़मी
-
जो बीत गया है वो गुज़र क्यों नहीं जाता
-
सहारनपुर शराब कांडः कुछ गिनतियां, कुछ चेहरे
-
अलीगढ़ः जाने किसकी लगी नज़र
-
वास्तु जौनपुरी के बहाने शर्की इमारतों की याद
-
हुक़्क़ाः शाही ईजाद मगर मिज़ाज फ़क़ीराना
-
बारह बरस बाद बेगुनाह मगर जो खोया उसकी भरपाई कहां
-
जो ‘उठो लाल अब आंखें खोलो’... तक पढ़े हैं, जो क़यामत का भी संपूर्णता में स्वागत करते हैं