कोटा | बाइस दिनों में 41 हज़ार से ज्यादा स्टुडेंट्स घर भेजे

  • 7:14 pm
  • 11 May 2020

इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई का ख़्वाब लेकर कोचिंग पढ़ने के लिए देश भर से कोटा आए विद्यार्थियों को वापस घर भेजने का सिलसिला जारी है. पिछले बाइस दिनों में 24 राज्यों और चार केन्द्र शासित राज्यों के 41 हजार से ज़्यादा विद्यार्थियों को कोटा से उनके घरों तक भेजा जा चुका हैं. इन्हें घर पहुंचाने के लिए कोटा से एक हज़ार से ज़्यादा बसें और एक दर्जन से ज्यादा रेलगाड़ियां चलाई गईं. लॉकडाउन के दौरान देश में पहली बार स्पेशल ट्रेन कोटा से इन विद्यार्थियों को भेजने के लिए चलाई गई थी.

शुरुआत के दिनों में कई राज्यों में इतनी बड़ी तादाद में विद्यार्थियों को वापस भेजे जाने का विरोध भी किया था. बिहार की सरकार ने राजस्थान से लौटने वाले विद्यार्थियों को बिहार में प्रवेश देने से ही मना कर दिया. इसके बाद कोटा में विद्यार्थियों को इसका विरोध किया. काफी मशक्कत के बाद बिहार सरकार ट्रेन से विद्यार्थियों को बुलाने के लिए राजी हुई.

शहर की सड़कों पर यूपी रोडवेज़ की बसों की क़तार अब भी देखी जा सकती है.


अपनी राय हमें  इस लिंक या feedback@samvadnews.in पर भेज सकते हैं.
न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें.