वामिक़ जौनपुरी की नज़्म | भूका बंगाल

पूरब देस में डुग्गी बाजी फैला सुख का हाल
दुख की अगनी कौन बुझाए सूख गए सब ताल
जिन हाथों में मोती रोले आज वही कंगाल
आज वही कंगाल
भूका है बंगाल रे साथी भूका है बंगाल
पीठ से अपने पेट लगाए लाखों उल्टे खाट
भीक-मँगाई से थक थक कर उतरे मौत के घाट
जियन-मरन के डंडे मिलाए बैठे हैं चंडाल रे साथी
बैठे हैं चंडाल
भूका है बंगाल रे साथी भूका है बंगाल
नद्दी नाले गली डगर पर लाशों के अम्बार
जान की ऐसी महँगी शय का उलट गया व्यापार
मुट्ठी भर चावल से बढ़ कर सस्ता है ये माल रे साथी
सस्ता है ये माल
भूका है बंगाल रे साथी भूका है बंगाल
कोठरियों में गाँजे बैठे बनिए सारा अनाज
सुंदर-नारी भूक की मारी बेचे घर-घर लाज
चौपट-नगरी कौन सँभाले चार तरफ़ भूचाल
चार तरफ़ भूचाल
भूका है बंगाल रे साथी भूका है बंगाल
पुरखों ने घर बार लुटाया छोड़ के सब का साथ
माएँ रोईं बिलक बिलक कर बच्चे भए अनाथ
सदा सुहागन बिधवा बाजे खोले सर के बाल रे साथी
खोले सर के बाल
भूका है बंगाल रे साथी भूका है बंगाल
अत्ती-पत्ती चबा-चबा कर जूझ रहा है देस
मौत ने कितने घूँघट मारे बदले सौ सौ भेस
काल बकुट फैलाए रहा है बीमारी का जाल रे साथी
बीमारी का जाल
भूका है बंगाल रे साथी भूका है बंगाल
धरती-माता की छाती में चोट लगी है कारी
माया-काली के फंदे में वक़्त पड़ा है भारी
अब से उठ जा नींद के मारे देख तू जग का हाल रे साथी
देख तू जग का हाल
भूका है बंगाल रे साथी भूका है बंगाल
प्यारी-माता चिंता मत कर हम हैं आने वाले
कुंदन-रस खेतों में तेरी गोद बसाने वाले
ख़ून पसीना हल हंसिया से दूर करेंगे काल रे साथी
दूर करेंगे काल
भूका है बंगाल रे साथी भूका है बंगाल
कवर | बंगाल दुर्भिक्ष, चित्तोप्रसाद का चित्र.
सम्बंधित
वामिक़ जौनपुरी | भूका बंगाल नज़्म होने से पहले का वह ख़ौफ़नाक ख़्वाब
अपनी राय हमें इस लिंक या feedback@samvadnews.in पर भेज सकते हैं.
न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें.
अपना मुल्क
-
हालात की कोख से जन्मी समझ से ही मज़बूत होगा अवामः कैफ़ी आज़मी
-
जो बीत गया है वो गुज़र क्यों नहीं जाता
-
सहारनपुर शराब कांडः कुछ गिनतियां, कुछ चेहरे
-
अलीगढ़ः जाने किसकी लगी नज़र
-
वास्तु जौनपुरी के बहाने शर्की इमारतों की याद
-
हुक़्क़ाः शाही ईजाद मगर मिज़ाज फ़क़ीराना
-
बारह बरस बाद बेगुनाह मगर जो खोया उसकी भरपाई कहां
-
जो ‘उठो लाल अब आंखें खोलो’... तक पढ़े हैं, जो क़यामत का भी संपूर्णता में स्वागत करते हैं