रेट्रोस्पेक्टिव | सुनील शानबाग के चार नाटक

बरेली | रंग विनायक रंगमंडल की ओर से आयोजित रेट्रोस्पेक्टिव सुनील शानबाग 7 अक्टूबर से विंडरमेयर थिएटर में शुरू होगा. 9 अक्टूबर तक चलने वाले इस उत्सव में ख्यात नाट्य निर्देशक सुनील शानबाग के चार नाटकों का मंचन होगा.


पहले रोज़ दो नाटकों की प्रस्तुति होनी है. शाम को साढ़े छह बजे से ‘ब्लैंक पेज’ और साढ़े आठ बजे से ‘सोल’ नाटक का मंचन होगा. सुनील के कई नाटकों की एक पहचान उनका संगीत पक्ष है. इन बहुभाषी नाटकों में भी कविता और संगीत का प्रभावशाली समावेश देखने को मिलेगा.


आठ अक्टूबर को ‘वर्ड्स हैव बीन अटर्ड’ और नौ अक्टूबर को ‘सेम, सेम बट डिफ़रेन्ट’ में भी ये ख़ूबियाँ देखने को मिलेंगी. ये नाटक शाम को साढ़े छह बजे से होंगे.

शहर के थिएटर प्रेमियो के लिए सुनील शानबाग का नाम और काम नया नहीं है. सन् 2016 में विंडरमेयर में उन्होंने ‘स्टोरीज इन अ सांग’ की सौवीं प्रस्तुति दी थी.


अपनी राय हमें  इस लिंक या feedback@samvadnews.in पर भेज सकते हैं.
न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें.