बाल दिवस पर फ़ोटो-प्रदर्शनी

  • 7:50 pm
  • 14 November 2021

नई दिल्ली | बाल दिवस के मौक़े पर मयूर विहार के बुक्स एण्ड बीन्स कैफ़े में नव उदय किरण संस्था की ओर से फ़ोटो-प्रदर्शनी का आयोजन हुआ. यमुना खादर में रहने वाले वंचित समाज के बच्चों ने ये तस्वीरें फ़ोटोग्राफ़ी की एक वर्कशॉप में हासिल हुनर के बाद फ़ोन कैमरे से खींची हैं.

इन बच्चों को ‘द ट्रिब्यून’ के प्रिंसिपल फ़ोटोजर्नलिस्ट सुख चंदन कुमार ने प्रशिक्षण दिया. उन्होंने बताया कि नव उदय किरण की संस्थापक आरती तिवारी वंचित वर्ग के बच्चों के लिए स्कूल चलाती हैं. स्कूल के 75 विद्यार्थियों में से 12 ऐसे हैं, जो फ़ोटोग्राफ़ी सीखना चाहते थे.

श्रीमती तिवारी के प्रस्ताव पर उन्होंने बच्चों को फ़ोटोग्राफ़ी सिखाने की ज़िम्मेदारी ली. फ़ोटो की यह प्रदर्शनी बच्चों की लगन और समझदारी का नतीजा है.

दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया भी फ़ोटो प्रदर्शनी देखने आए. उन्होंने बच्चों के कौशल की सराहना करते हुए कहा कि उनकी खींची तस्वीरें प्रभावित करती हैं.


अपनी राय हमें  इस लिंक या feedback@samvadnews.in पर भेज सकते हैं.
न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें.