ओलंपिक रिपोर्ट | लोवलीना-सिंधु पर ज़िम्मा, लिस्ट में नंबर 51वाँ
30 जुलाई, 2021 | टोक्यो ओलंपिक में प्रतिस्पर्द्धाओं का सातवां दिन.
धैर्य और प्रतीक्षा दो ऐसे शब्द हैं, जो आपको बहुत कुछ बदले में देते हैं. पहले दिन के पदक के बाद छह दिन का लंबे इंतज़ार के बाद आख़िर एक और पदक पक्का हुआ. कुछ और पदकों की ओर क़दम कुछ और आगे बढ़े. एक ऐसा दिन मानो वो अपने पूर्ववर्ती दिन को दोहरा रहा हो. पहले दिन मेरी कॉम की हार के रूप में बड़ा झटका और फिर महत्वपूर्ण सफलताएं और आज दीपिका की हार और फिर पदक की आस ही आस.
भारत ने आज अपने अभियान की शुरुआत 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा से की. कल प्रिसिजन राउंड के बाद मनु भाकर 5वें और राही सरनोबत 18वें स्थान पर थीं. आज इसका रैपिड फायर राउंड था. उम्मीद थी कम से कम मनु इसमें बेहतर करेंगी और शायद पदक की उम्मीद बन सके.
लेकिन निशानबाज़ों ने एक बार फिर निराश किया. रैपिड राउंड में मनु 11वें स्थान पर और राही 31वें स्थान पर रही. कभी-कभी जिनसे सबसे ज़्यादा उम्मीद होती है, वे ही सबसे ज़्यादा निराश करते हैं. निशानेबाज़ों ने ऐसा ही किया.
भारत को दूसरा झटका दीपिका कुमारी की हार से लगा. दीपिका विश्व नंबर एक हैं और कुछ दिन पहले ही उन्होंने विश्व ख़िताब जीता था. वे भारत की पदक की सबसे बड़ी उम्मीदों में एक थीं. आज उन्होंने अपने पहले प्री-क्वार्टर फ़ाइनल के एक कड़े मुक़ाबले में रूस की सेनिया पेरोवा को शूट ऑफ़ में 6-5 से हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश किया और पदक की उम्मीद रखी.
यहां उनका मुक़ाबला दक्षिण कोरिया की आन सान से था. लेकिन दीपिका उनके सामने नहीं टिक सकी और सीधे सेटों में 0-6 से हार गईं और भारत की उम्मीद भी. यहां उल्लेखनीय है कि सान आन ने इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक रूस की ई.ओसीपोवा को हराकर जीता.
और इस समय तक दुख के बादल छंट चुके थे और भारत के भाग्य का सूरज चमकने लगा था. मुक्केबाज़ी में लोवलीना बोरगोइन रिंग में चाइनीज ताइपे की एन चिन चेन के सामने थीं. लोवलीना इससे पहले चेन से चार बार परास्त हो चुकी थीं.
दरअसल ये हार ही उनका सबसे बड़ा संबल और जीत का शस्त्र थीं. वे ख़ुद को साबित करना चाहती थीं और उन्होंने किया भी. आज उन्होंने अपने दमदार मुक्कों से अपनी प्रतिद्वंद्वी को टिकने नहीं दिया और आसानी से 4-1 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही वे सेमी-फ़ाइनल में पहुंच गईं हैं और उनका कांस्य पदक पक्का हो गया.
लवलीना अब सेमी-फ़ाइनल में बुधवार को अपने तमग़े का रंग बदलने के लिए विश्व चैम्पियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली से भिड़ेंगी. लेकिन भारत की एक और मुक्केबाज़ सिमरनजीत कौर इतनी भाग्यशाली नहीं रहीं और महिलाओं की 60 किलोग्राम वर्ग के प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में थाईलैंड की सुदापोर्न सीसोंदी के ख़िलाफ़ 0-5 से मुक़ाबला हार गईं.
भारतीय महिला हॉकी टीम लगातार तीन मैच हारने के बाद अपने चौथे पूल मैच में आयरलैंड से खेल रही थी और आज उसने कड़े मुकाबले में आयरलैंड को 1-0 से हराकर टोक्यो ओलंपिक में अपनी पहली जीत दर्ज की. भारत के लिए नवनीत कौर ने 57वें मिनट में विजयी गोल किया.
इस मैच को जीतकर भारत ने अपनी क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है. इससे पहले भारत को मिले 14 पेनल्टी कॉर्नर बेकार गए. तीन मैचों में करारी हार के बाद भारत को इस मैच में हर हालत में जीत दर्ज करनी थी. भारतीय खिलाड़ियों ने गोल करने के कई मौक़े बनाए लेकिन फिनिशिंग तक नहीं ले जा सके.
उसके बाद शाम को पुरुषों ने भी अपने आख़िरी पूल मैच में मेज़बान जापान को एक रोमांचक मैच 5-3 से हराकर चार जीत और एक हार के साथ पूल में दूसरा स्थान प्राप्त किया. वो अब नॉक आउट दौर में पहुंच गई है. क्वार्टर फ़ाइनल में अब भारत का मुक़ाबला ग्रेट ब्रिटेन से होगा.
भारत के लिए बैडमिंटन में सिंधु ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. सिंधु रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता हैं. आज क्वार्टर फ़ाइनल में उनका मुक़ाबला विश्व नंबर 5 जापान की अकीने यामागुची से था. यह कठिन मुक़ाबला माना जा रहा था. लेकिन सिंधु इस समय ज़बरदस्त फ़ॉर्म में हैं और यहां भी उन्होंने पहला सेट 21-13 से आसानी से जीत लिया और उसके बाद दूसरे सेट में 15-10 से बढ़त ले ली.
यहां सिंधु ने अपनी एकाग्रता खोई और यामागुची ने वापसी की, पहले स्कोर 15-15 बराबर किया और उसके बाद यामागुची के पास 20-18 पर दो गेम पॉइंट थे. पर यहां पर सिंधु ने लगातार चार अंक बनाकर यह गेम भी 22-20 से जीत लिया और मैच भी. अभी तक सिंधु एक भी सेट नहीं हारी हैं. अब सेमी फ़ाइनल में उनका मुकाबला विश्व नंबर एक चाइनीज ताइपे की ताई जू यिंग से होगा. उन्होंने थाईलैंड की इंतानोन रत्चानोक को 14-21, 21-18, 21-18 से हराया.
आज से ओलंपिक खेलों की सबसे लोकप्रिय और बड़ा आकर्षण एथेलेटिक्स स्पर्धाएं भी आरंभ हुईं. लेकिन इन स्पर्धाओं में भारत का प्रदर्शन फीका रहा. स्प्रिंटर दुती चंद महिला 100 मीटर के सेमी-फ़ाइनल में जगह बनाने से चूक गईं. दुती चंद अपनी हीट्स में 11.54 सेकंड का समय के साथ सातवें स्थान रहीं.
एम पी जबीर पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ के पहले राउंड हीट 5 में सात खिलाड़ियों में आख़िरी स्थान पर रहे. वह 50.77 का ही समय निकाल सके और अपना सर्वश्रष्ठ प्रदर्शन भी नहीं दोहरा सके. उनका अपना सर्वश्रेष्ठ समय उन्हें सेमी-फ़ाइनल में आसानी से पहुंचा सकता था.
एथलीट अविनाश साबले पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज के पहले राउंड में सातवें स्थान पर रहे. लेकिन उन्होंने अपने सर्वश्रेष्ठ समय निकाला और नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया. 4×400 मिक्स्ड रिले दौड़ में भारतीय टीम पहले राउंड की दूसरी हीट में आठवें स्थान पर रही. उसने 3 मिनट 19.93 सेकंड का समय लिया जो इस सीज़न का उनका सर्वश्रेष्ठ समय था पर अगले राउंड के लिए पर्याप्त नहीं था.
गोल्फ़ में अच्छी शुरुआत के बाद कल दूसरे राउंड के बाद संयुक्त रूप से 20वें स्थान पर आ गए. जबकि पहले राउंड के बाद आठवें स्थान पर थे जबकि दूसरे भारतीय उदयन माने 59वें स्थान पर हैं. घुड़सवारी में फवाद मिर्ज़ा ईवेंटिंग ड्रेसेज व्यक्तिगत स्पर्धा में सो सत्रों के बाद 7वें स्थान पर रहे.
टोक्यो ओलंपिक से कुछ और ख़बरें
विश्व नंबर एक सर्बिया के नोवाक जोकोविच का गोल्डन ग्रैंड स्लैम का सपना अंततः सेमी- फ़ाइनल में टूट गया. सेमी-फ़ाइनल में उन्हें जर्मनी के ज्वेरेव ने 1-6,6-3,6-1 से हरा दिया. फ़ाइनल में ज्वेरेव रूस के डोलोपोव से खेलेंगे. जबकि युगल स्पर्धा का स्वर्ण क्रोअशिया के निकोला मेक्टिक और मेट पविक ने अपने ही देशवासी मारिन सिलिच और इवोन डोडिच को 6-4, 3-6, 10-6 से हराकर जीता.
एथेलेटिक्स में पहला स्वर्ण पदक इथियोपिया के सेलेमोन बरेगा 10 हज़ार मीटर पुरुष स्पर्धा में जीता. रजत उगांडा के जोशुआ चप्टेगे और कांस्य इथोपिया के ही जैकब किप्लिमो ने जीता.
फेंसिंग का पुरुष टीम स्पर्धा का खिताब जापान जीत लिया है. रजत रूस ने औऱ कांस्य दक्षिण कोरिया ने जीता.
टेबल टेनिस की पुरुष एकल स्पर्धा का स्वर्ण पदक चीन के मा लांग ने अपने देशवासी फेन झेनदोंग को 4-2 से हराकर जीत लिया है. कांस्य पदक जर्मनी के दिमित्रीज ओवचारोव ने चाइनीज ताइपे के लिन युन जू को 4-3 से हराकर जीता.
और अब बात पदक तालिका की. कल की प्रतिस्पर्धाओं की समाप्ति पर पदक तालिका में चीन 19 स्वर्ण पदकों सहित 40 पदक जीत कर पहले स्थान पर, जापान 17 स्वर्ण पदकों सहित कुल 28 पदक लेकर दूसरे पर और अमेरिका 14 स्वर्ण पदक सहित कुल 41 पदक जीतकर तीसरे स्थान पर है. भारत एक रजत के साथ पदक तालिका में अब 51वें स्थान पर पहुंच गया है.
और अंत में एक बार फिर भारतीयों की पदक की उम्मीदों का भार लड़कियों ने उठाया है. आज फिर लोवलीना और सिंधु ने ये ज़िम्मेदारी उठाई, ख़ुद को साबित करने की.
एक सलाम दोनों को.
सम्बंधित
ओलंपिक रिपोर्ट | भारत के लिए कोशिशों और उम्मीदों का दिन
ओलंपिक रिपोर्ट | पदक तालिका में भारत का योग अभी एक
अपनी राय हमें इस लिंक या feedback@samvadnews.in पर भेज सकते हैं.
न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें.
खेल
-
और उन मैदानों का क्या जहां मेस्सी खेले ही नहीं
-
'डि स्टेफानो: ख़िताबों की किताब मगर वर्ल्ड कप से दूरी का अभिशाप
-
मुक्केबाज़ी का मुक़ाबलाः अहम् के फेर में खेल भावना को चोट
-
श्रद्धांजलिः कोबे ब्रायंट की याद और लॉस एंजिलिस की वह ऐतिहासिक पारी
-
ऑस्ट्रेलियन ओपन: जोश पर जीत तजुर्बे की
-
फुटबॉल | पूरा स्टेडियम ख़ाली, सिर्फ़ नवार्रो अपनी कुर्सी पर
-
चुन्नी गोस्वामी | उस्ताद फुटबॉलर जो बेहतरीन क्रिकेटर भी रहे
-
चुनी दा | अपने क़द की तरह ही ऊंचे खिलाड़ी