बैकस्टेज, इलाहाबाद के चर्चित नाट्य प्रयोग ‘खारू का खरा किस्सा’ का प्रदर्शन उज्जैन और जबलपुर के राष्ट्रीय नाट्य समारोह में क्रमशः 22 और 24 जनवरी 2020 की शाम 7 बजे होगा. भुनेश्वर की कहानी ‘भेड़िये’ पर आधारित इस नाटक के लेखक सुमन कुमार और निर्देशक प्रवीण शेखर हैं. आयोजन अभिनव रंगमंडल, उज्जैन और विवेचना रंगमंडल, जबलपुर का है. इस नाटक का मंचन भारत रंग महोत्सव (नई दिल्ली), भारत भवन (भोपाल), जश्नेरंग (कोलकाता) में भी हो चुका है.