प्रभात की तस्वीरों की प्रदर्शनी ‘मेटामॉरफ़ोसिस’ 17 फरवरी से भोपाल की स्टुडियो 98 गैलरी में शुरू होगी. लोक कलाओं और कलाकारों पर उनके फ़ोटो डॉक्युमेंट्री प्रोजेक्ट की कुछ तस्वीरें इस प्रदर्शनी में शामिल हैं. इस प्रदर्शनी के क्यूरेटर अंशुल अर्चना सोनी और अनंत साहू हैं.