एडवर्ड एल्बी का लिखे नाटक ‘हू इज़ अफ्रेड ऑफ़ वर्जीनिया वूल्फ़’ का मंचन 7 और 8 मार्च दिल्ली के अक्षरा थिएटर में. नाटक का निर्देशन मीता मिश्रा ने किया है. भारतीय परिवेश में ढालने के लिए मीता ने नाटक में कुछ बदलाव भी किए हैं, साथ ही यह कोशिश भी कि इसकी मौलिकता बरक़रार रहे.