पन्ना की हीरा खदान में खनन पर रोक

बांदा | पन्ना में हीरा खनन का काम बंद हो गया है. सन् 1968 से चल रही इस खदान से अब तक 13 लाख कैरेट हीरा निकाला जा चुका है. 8.50 लाख कैरेट हीरे का खनन अभी बाक़ी है.

पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र संचालक उत्तम कुमार शर्मा के मुताबिक एनएमडीसी को 31 दिसंबर 2020 तक ही खनन की इज़ाज़त मिली हुई थी. इसलिए एक जनवरी से खनन पर रोक लगा दी गई.

हीरा खनन परियोजना, मझगवां के सीजीएम एसके जैन ने बताया कि आगे खनन की इज़ाज़त के लिए राज्य वन प्राणी बोर्ड और वन पर्यावरण मंत्रालय को आवेदन भेज रखा है. मध्य प्रदेश सरकार ने खनन के पट्टे की लीज़ अवधि 30 जून 2040 तक बढ़ाने की अनुमति दे दी है. लेकिन महामारी के चलते दूसरे विभागों से मंज़ूरी मिलने में देरी हुई.

प्रति वर्ष एक लाख कैरेट हीरे का उत्पादन
पन्ना जिले के मझगवां में यह एशिया की एक मात्र मैकेनाइज़्ड परियोजना है. पन्ना टाइगर रिज़र्व के गंगऊ अभ्यारण्य क्षेत्र में स्थित इस खदान की उत्पादन क्षमता एक लाख कैरेट हीरा प्रति वर्ष हैं.


अपनी राय हमें  इस लिंक या feedback@samvadnews.in पर भेज सकते हैं.
न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें.