पंचायत चुनाव | दफ़्तरों पर दावेदारों का हुजूम

कानपुर | तमाम के ज़िलों के ब्लॉक दफ़्तरों पर पंचायत चुनाव के लिए नामांकन कराने वालों का हुजूम मंगलवार को भी जुटा. कई दावेदार पहली बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं, उनकी मुश्किलें और जिज्ञासाएं अलग और आरक्षण की वजह से उम्मीदवारी बदलने वालों की मुश्किले कुछ और. संक्रमण का जोखिम उठाकर, दूरदराज़ से सफ़र करके दफ़्तरों तक पहुंचे दावेदारों के बीच ज़िंदगी की धड़कन मगर हमेशा की तरह ही होती है.
संवाद के साथियों ने ऐसे ही कुछ तस्वीरें बनाईं,
फतेहपुर | खागा में दफ़्तर पहुंचे यह उम्मीदवार अशक्त हैं. उनकी तकलीफ़ देखी
नहीं गई तो ड्यूटी पर तैनात पुलिस वाले सहारा बन गए. उन्हें उठाकर दफ़्तर तक
पहुंचा दिया.
फतेहपुर | मलवा ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए पर्चा भरने आईं यह
महिला रामपुर ग्राम सभा से आईं. दफ़्तर के कामकाज के बीच उनका बच्चा
रोने लगा तो सब छोड़-छाड़कर वह उसे दूध पिलाने बैठ गईं.
फतेहपुर| बहुआ ब्लॉक में इन दावेदार महिलाओं को समझ नहीं आ रहा था कि
कौन से कौन-से काग़ज़, कहाँ-कहाँ लगाने हैं? कई बार पूछ लिया तो ब्लॉक के
कर्मचारी ने उन्हें अलग ले जाकर ज़रूरत के एक-एक काग़ज़ के बारे में बताया.
हमीरपुर | चुनाव और राजनीति में उनकी दिलचस्पी का अंदाज़ उनकी भंगिमा से
भी लगा सकते हैं. प्रधान-पति का ओहदा पंचायत के क़ायदे में भले कहीं दर्ज नहीं
हो मगर यह ओहदा आम है. समेरपुर ब्लॉक में चुनाव में अपनी दावेदारी के लिए
जुटा एक गुट.
हमीरपुर | मौदहा ब्लॉक में नामांकन के लिए दावेदारों का हुजूम.
उन्नाव | पिजरा ग्राम पंचायत से प्रधान के चुनाव की प्रत्याशी हैं – रक्षिता यादव.
उन्होंने मंगलवार को अपना नामाकंन कराया. 22 वर्षीय रक्षिता स्नातक हैं, हिंदी
में गोल्ड मेडिलिस्ट और सिविल सर्विस के इम्तहान की तैयारी कर रही हैं.
उनके पिता सेवानिवृत्त शिक्षक हैं.
अपनी राय हमें इस लिंक या feedback@samvadnews.in पर भेज सकते हैं.
न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें.
अपना मुल्क
-
हालात की कोख से जन्मी समझ से ही मज़बूत होगा अवामः कैफ़ी आज़मी
-
जो बीत गया है वो गुज़र क्यों नहीं जाता
-
सहारनपुर शराब कांडः कुछ गिनतियां, कुछ चेहरे
-
अलीगढ़ः जाने किसकी लगी नज़र
-
वास्तु जौनपुरी के बहाने शर्की इमारतों की याद
-
हुक़्क़ाः शाही ईजाद मगर मिज़ाज फ़क़ीराना
-
बारह बरस बाद बेगुनाह मगर जो खोया उसकी भरपाई कहां
-
जो ‘उठो लाल अब आंखें खोलो’... तक पढ़े हैं, जो क़यामत का भी संपूर्णता में स्वागत करते हैं