राउंड अप | शनिवार को लॉकडाउन के साये में शहर

लखनऊ | शनिवार को लॉकडाउन होने की वजह से सूबे भर में रोज़मर्रा की गतिविधियाँ बंद रहीं. रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर थोड़ी-बहुत हलचल मुसाफ़िरों के आने से हुई मगर इन्हें भी घर जाने के साधन नहीं मिले. तमाम शहरों में सैनिटाइज़ेशन का काम हुआ. सोमवार को होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियाँ अलबत्ता जारी रहीं.


लखनऊ | चारबाग़ रेलवे स्टेशन


कन्नौज | इनकी व्यथा यह कि दो दिन तक लॉकडाउन. अब कमाएंगे
क्या! खाएंगे क्या!!


कन्नौज | जलालाबाद का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र. न डॉक्टर
और न मरीज़.


रामपुर | रज़ा लाइब्रेरी रोड.


औरैया | सोमवार को पंचायत चुनाव का मतदान भी है. आयाना
थाने की बबाईन पुलिस चौकी के इलाक़े में तीन ज़िलों को जोड़ने
वाले पांच नदियों के संगम पर जुहीखा पुल के क़रीब पुलिस ने
तगड़ी चेकिंग की.


उन्नाव | हिलौली ब्लॉक की सड़कों पर दिन भर सन्नाटा रहा.
शाम को पंचायत चुनाव की ड्यूटी में लगी गाड़ियाँ असरेंदा-हिलौली
मार्ग पर खड़ी होने लगीं. इन्हीं गाड़ियों से निर्वाचन कर्मचारी कल
अपनी ड्यूटी के लिए रवाना होंगे.


सीतापुर | लहरपुर की मुख्य सड़कों पर पूरे दिन ख़ामोशी रही.


इटावा | बढ़पुरा इलाक़े का कस्बा उदी मोड़.


हरदोई | संडीला में सन्नाटा. नगर पालिका ने सैनिटाइज़ेशन कराया.


गोरखपुर | गोरखनाथ ब्रिज पर.


अपनी राय हमें  इस लिंक या feedback@samvadnews.in पर भेज सकते हैं.
न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें.