बारिश में भीगने से बचने के लिए नहीं, छतरी की ईजाद तो विशिष्ट लोगों को धूप से बचाने के लिए हुई. दुनिया की तमाम सभ्यताओं में छत्र का चलन सदियों पुरानी तस्वीरों या शिल्प में भी देखने को मिल जाता है. कुलीन स्त्रियों या गणमान्य लोगों का रंग धूप में काला होने से बचाने के लिए ही संभवतः इसकी ज़रूरत पड़ी हो [….]