मौसम | ठंड से अभी निजात नहीं, 24 को बूंदाबांदी

बरेली | सर्दी का प्रकोप तो अभी बना ही रहेगा, 24 और 25 जनवरी को कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है. बादल आसमान घेरे रहेंगे, अलबत्ता सूरज की ताका-झांकी भी चलती रहेगी. सिहरन पैदा करने वाली हवाएं भी चलेंगी.
मौसम विभाग की शुक्रवार की रिपोर्ट के मुताबिक अगले पांच दिन तक मौसम का हाल कमोबेश ऐसा ही बना रहेगा. अधिकतम पारा 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहने की उम्मीद है, हालांकि न्यूनतम तापमान गिरकर 4 से 8 डिग्री के क़रीब पहुंच सकता है.
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ.आर.के.सिंह के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर 24 और 25 को बूंदाबांदी के आसार हैं. कोहरे से राहत मिल सकती है, लेकिन ठंड से अभी निजात नहीं मिलने वाली. चार से छह किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा बहेगी.
अपनी राय हमें इस लिंक या feedback@samvadnews.in पर भेज सकते हैं.
न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें.
अपना मुल्क
-
हालात की कोख से जन्मी समझ से ही मज़बूत होगा अवामः कैफ़ी आज़मी
-
जो बीत गया है वो गुज़र क्यों नहीं जाता
-
सहारनपुर शराब कांडः कुछ गिनतियां, कुछ चेहरे
-
अलीगढ़ः जाने किसकी लगी नज़र
-
वास्तु जौनपुरी के बहाने शर्की इमारतों की याद
-
हुक़्क़ाः शाही ईजाद मगर मिज़ाज फ़क़ीराना
-
बारह बरस बाद बेगुनाह मगर जो खोया उसकी भरपाई कहां
-
जो ‘उठो लाल अब आंखें खोलो’... तक पढ़े हैं, जो क़यामत का भी संपूर्णता में स्वागत करते हैं