राष्ट्रीय गणित दिवस

  • 2:53 am
  • 22 December 2019

राष्ट्रीय गणित दिवस यानी गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन् का जन्मदिन. सन् 1887 में आज ही के दिन पैदा हुए श्रीनिवास ने 33 साल की उम्र पाई मगर अपनी विलक्षण प्रतिभा और गणित में नूतन आविष्कारों के लिए पूरी दुनिया में पहचाने गए.

रामानुजन् की 125वीं जयंती के मौक़े पर तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उनका जन्मदिन राष्ट्रीय गणित दिवस के तौर मनाए जाने की घोषणा की थी. गणित के कई सिद्धांतों के आविष्कार के लिए उनकी ख्याति है, मगर उनका बहुत सारा काम गणितज्ञों के लिए अब भी पहेली बना हुआ है. सन् 1976 में ट्रिनिटी कॉलेज की लाइब्रेरी से उनका लिखा हुआ एक रजिस्टर मिला, जिसमें बहुत सारे प्रमेय और सूत्र दर्ज हैं. क़रीब सौ पन्ने के इस रजिस्टर में दर्ज सूत्र अब भी समझे या सुलझाये नहीं जा सके हैं. ‘रामानुजन् की नोटबुक’ के नाम से पहचाने जाने वाला यह रजिस्टर किताब की शक्ल में छपा भी है.


अपनी राय हमें  इस लिंक या feedback@samvadnews.in पर भेज सकते हैं.
न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें.