वर्ड ऑफ़ द ईयर | लॉकडाउन

  • 2:38 pm
  • 11 November 2020

कॉलिंस इंग्लिश डिक्शनरी ने इस साल के लिए ‘लॉकडाउन’ को वर्ड ऑफ़ द ईयर घोषित किया है.

इस घोषणा के साथ कॉलिंस की ओर से कहा गया है – कभी जेल की शब्दावली का हिस्सा रहा यह शब्द कोविड के ख़िलाफ़ लड़ाई मेंं पूरी दुनिया के करोड़ों लोगों की समवेत अनुभूति व्यक्त करने वाला शब्द बन गया. 2020 ऐसा साल है, जब लोगों के दिमाग़ में इसका अर्थ जनस्वास्थ्य के उपाय के तौर पर दर्ज हो गया.

सीएनएन ने लिखा कि कॉलिंस ने लॉकडाउन का ढाई लाख बार इस्तेमाल रिकॉर्ड किया है, जबकि पिछले साल यह चार हज़ार बार इस्तेमाल हुआ था. इस साल ‘वर्ड ऑफ़ द ईयर’ के लिए शार्टलिस्ट किए गए शब्दों में महामारी की छाया बराबर बनी रही. कोई मुल्क या महाद्वीप ऐसा नहीं, जहाँ के लोगों पर इसकी छाप न पड़ी हो और उनकी ज़िंदगी में गंभीर बदलाव न आए हों.

यह ‘वर्ड ऑफ़ द ईयर’ ख़ुश होने की वजह हरगिज़ नहीं, मगर शायद पूरी दुनिया के लिए इस साल को परिभाषित करता है.

सम्बंधित

कहानी एक लफ़्ज़ की


अपनी राय हमें  इस लिंक या feedback@samvadnews.in पर भेज सकते हैं.
न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें.