सत्यजीत रे | ऑनलाइन फ़िल्म फ़ेस्टिवल 2-6 मई तक

सत्यजीत रे और उनकी फ़िल्मों के प्रशंसकों के लिए एक ख़ास ख़बर है. रे के जन्म शताब्दी वर्ष के मौक़े पर फ़िल्म्स डिविज़न आज से ‘मास्टरस्ट्रोक्स’ के नाम से ऑनलाइन फ़िल्म फ़ेस्टिवल आयोजित कर रहा है. यह फ़ेस्टिवल 6 मई तक चलेगा.  इस दौरान आप फ़िल्म्स डिविज़न की वेबसाइट  या उनके यूट्यूब  चैनल पर फ़िल्में देख सकेंगे. इनमें सत्यजीत रे बनाई फ़िल्मों और नायाब डॉक्युमेंट्री के साथ ही उन पर बनी डॉक्युमेंट्री भी शामिल हैं.

दो मई को ख्यात चित्रकार बिनोद बिहारी बोस पर सत्यजीत रे की डॉक्युमेंट्री द इनर आई, मुंशी प्रेमचंद की कहानी पर बनी टेलीफ़िल्म ‘सद्गति’, तीन मई को रविंद्रनाथ पर उनकी डॉक्युमेंट्री के साथ ही क्रिएटिव आर्टिस्ट ऑफ इंडिया, चार मई को बाला और शार्ट फ़िल्म टू, पांच मई को सत्यजीत रे पर गोतम घोष की डॉक्युमेंट्री और छह मई को रे पर श्याम बेनेगल की डॉक्युमेंट्री देखी जा सकती है.

 


अपनी राय हमें  इस लिंक या feedback@samvadnews.in पर भेज सकते हैं.
न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें.