मलेशिया | पीआईए का बोइंग ज़ब्त

  • 4:15 pm
  • 15 January 2021

कुआलालम्पुर की अदालत के आदेश पर अफ़सरों ने शुक्रवार को पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का एक बोइंग ज़ब्त कर लिया. इस्लामाबाद की उड़ान के लिए तैयार इस बोइंग के पायलटों ने जब एटीसी से इज़ाज़त माँगी तो उन्हें ठहरने के लिए कहा गया.बाद में अफ़सरों ने आकर विमान के क्रू को बताया कि कोर्ट के आदेश के मुताबिक़ उन्हें उड़ने की इज़ाजत नहीं दी जा सकती.

बताया जाता है कि पीआईए ने बोइंग लीज़ पर देने वाली कंपनी पेरीग्रीन को भुगतान नहीं किया है. इसी मामले को लेकर लीज़ कंपनी मलेशिया की अदालत में चली गई. ‘द डॉन’ ने पीआईए के एक ट्वीट के हवाले से लिखा है कि पीआईए और लीज़ पर बोइंग देने वाली कंपनी पेरीग्रीन के बीच भुगतान का विवाद छह महीने से ब्रिटेन की कोर्ट में लंबित है. इस बीच मलेशियाई अदालत के एकतरफ़ा आदेश पर शुक्रवार को यह कार्रवाई की गई.

पीआईए ने कहा कि फ़्लाइट के मुसाफ़िरों को लाने के लिए वैकल्पिक इंतज़ाम किए गए हैं. साथ ही सरकार से इस मामले को कूटनीतिक स्तर पर उठाने का आग्रह किया गया है.


अपनी राय हमें  इस लिंक या feedback@samvadnews.in पर भेज सकते हैं.
न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें.