इक्षण | कला, संस्कृति और फ़ोटोग्राफ़ी का उत्सव

चंडीगढ़ | पंजाब ललित कला अकादमी और वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ़ डिज़ाइन (डब्लूयूडी) की ओर से आयोजित फ़ोटो प्रदर्शनी का आज शाम को उद्घाटन हुआ. पंजाब कला भवन की सोभा सिंह आर्ट गैलरी में लगी पिक्टोरियल तस्वीरों की यह प्रदर्शनी ‘ईक्षण 2025’ 31 मार्च तक खुली रहेगी. प्रदर्शनी में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ़ डिज़ाइन के अठारह नवोदित छायाकारों की बनाई हुई चालीस तस्वीरें शामिल हैं.
मंगलवार की शाम को हुए उद्घाटन समारोह में पंजाब की कला विभूतियों एम.एस. रंधावा और सुरजीत पातर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ़ डिज़ाइन के कुलपति डॉ.संजय गुप्ता समारोह के मुख्य अतिथि थे. पंजाब विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर एमेरिटस भूपिंदर बरार और आरआईएमटी विश्वविद्यालय, मंडी गोबिंदगढ़ की प्रो-चांसलर सुश्री सलोनी बंसल विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे.
इस मौक़े पर डॉ.संजय गुप्ता ने कहा, “ईक्षण तस्वीरों की प्रदर्शनी भर नहीं है; यह हमारे युवा फ़ोटोग्राफ़रों की दूरदर्शिता और उनकी सृजनात्मकता का साक्ष्य भी है. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ़ डिज़ाइन में, हम ऐसे रचनात्मक विचारों को पोषित करने और कला की सीमाओं को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
‘ईक्षण 2025’ में शामिल की गई तस्वीरें अपने आसपास की दुनिया को ग़ौर से देखने और ऐसे दृश्यों को ख़ास नज़रिये से कलाकृति में ढालने के कौशल को रेखांकित करती हैं, साथ ही विद्यार्थियों की अनूठी दृष्टि और रचनात्मक चेतना की नज़ीर भी पेश करती हैं. उनकी कृतियों ने तकनीकी दक्षता को कहानी कहने की समकालीन शैली के साथ मिलाकर एक नया दृष्टिकोण प्रस्तुत किया, जिसमें यथार्थ सजीव रूप से झलकता है.
इस प्रदर्शनी में फ़ैशन डिज़ाइन, ग्राफ़िक डिज़ाइन, एनीमेशन, इंटीरियर डिज़ाइन, विज़ुअल आर्ट्स और आर्किटेक्चर सहित विभिन्न विषयों से जुड़े विद्यार्थियों का काम शामिल है.
ये विद्यार्थी शुभम मोहंती, पार्थ जैन, श्रद्धा सिंह, टी.अर्जुन अभिनव, अक्षय नारायणन, रावी मित्तल, पी. विश्वक सेन, शिल्पा बी.प्रकाश, शुभम बरूआ, आबिया फलाक, ऐशिता शर्मा, हर्षिता चौधरी, करुणा कुमारी, ईशान शर्मा, विंध्य शुक्ला, कनकप्रिया सावी सैनी, ऋधिमा शर्मा और सानिया फ़रहीन हैं.
(विज्ञप्ति)
अपनी राय हमें इस लिंक या feedback@samvadnews.in पर भेज सकते हैं.
न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें.
अपना मुल्क
-
हालात की कोख से जन्मी समझ से ही मज़बूत होगा अवामः कैफ़ी आज़मी
-
जो बीत गया है वो गुज़र क्यों नहीं जाता
-
सहारनपुर शराब कांडः कुछ गिनतियां, कुछ चेहरे
-
अलीगढ़ः जाने किसकी लगी नज़र
-
वास्तु जौनपुरी के बहाने शर्की इमारतों की याद
-
हुक़्क़ाः शाही ईजाद मगर मिज़ाज फ़क़ीराना
-
बारह बरस बाद बेगुनाह मगर जो खोया उसकी भरपाई कहां
-
जो ‘उठो लाल अब आंखें खोलो’... तक पढ़े हैं, जो क़यामत का भी संपूर्णता में स्वागत करते हैं