विश्व पुस्तक मेले में किताब उत्सव

नई दिल्ली | शनिवार से शुरू हुए नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला का पुस्तकप्रेमियों ने बड़े उत्साह से स्वागत किया. राजकमल प्रकाशन समूह के जलसाघर में दिन भर बड़ी संख्या में लोग सप्ताहांत में पहुँचे. अपनी पसंदीदा किताबें खरीदने के साथ-साथ लेखकों से मिलने को लेकर भी लोगों में उत्साह रहा. मेले में नई किताबें पढ़ने के शौक़ीनों को ख़ास तौर पर खींच रहीं हैं.
इस बार विश्व पुस्तक मेला में राजकमल प्रकाशन समूह से छपीं जावेद अख़्तर की ‘सीपीयाँ’, कैलाश सत्यार्थी की आत्मकथा ‘दियासलाई’, गुलज़ार के गीतों का मजमूआ ‘गुनगुनाइए’, मेय मस्क की आत्मकथा का हिन्दी संस्करण ‘जब औरत सोचती है’, गीतकार शैलेन्द्र के गीतों पर केन्द्रित यूनुस ख़ान की किताब ‘उम्मीदों के गीतकार: शैलेन्द्र’, ज्यां द्रेज़ संग लुक लेरुथ का उपन्यास ‘लाइन पार’, अपूर्वानंद की किताब ‘कविता में जनतंत्र’, रोमिला थापर की किताब ‘असहमति की आवाज़ें’ जलसाघर के मुख्य आकर्षण है.
जलसाघर को विश्व पुस्तक मेला की थीम गणतंत्र@75 को ध्यान में रखते हुए देश की गणतांत्रिक यात्रा से संबंधित पुस्तकों, भारतीय संविधान की प्रस्तावना और अनेक भारतीय भाषाओं में लिखी गई राजकमल प्रकाशन समूह की टैगलाइन ‘साथ जुड़ें साथ पढ़ें’ से सजाया गया है. साथ ही, 21वीं सदी के 25 वर्षों में राजकमल प्रकाशन समूह से प्रकाशित विविध विधाओं की 25 किताबों को जलसाघर की एक दीवार पर विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया है.
राजकमल प्रकाशन के कार्यकारी निदेशक आमोद महेश्वरी ने बताया कि मेले में युवाओं की संख्या को देखते हुए सहज ही यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि नि:सन्देह युवा पीढ़ी की किताबों में रूचि बढ़ रही है. पिछले कुछ वर्षों में हमने यह गौर किया है कि मेले में आने वाले लोगों में युवाओं की संख्या सबसे अधिक होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए हमने इस बार राजकमल प्रकाशन समूह का एक और स्टॉल केवल युवा पीढ़ी की पसन्द के अनुसार तैयार किया है. इसे हमने ‘किताब उत्सव’ नाम दिया है. यहाँ युवाओं को पसन्द आने वाली किताबों को रखा गया है. हमने इस स्टॉल में पाठकों की लेखकों, प्रकाशकों और इन्फ्लुएंसर्स के साथ दोस्ताना बातचीत के लिए एक मंच भी तैयार किया है.
विश्व पुस्तक मेला के दौरान राजकमल प्रकाशन समूह के जलसाघर में हर वर्ष की तरह नई पुस्तकों का लोकार्पण, पुस्तक चर्चा और लेखक से मिलिए कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. इतवार को कार्यक्रम के पहले सत्र में प्रज्ञा के कहानी संग्रह ‘काठ के पुतले’ का लोकार्पण हुआ. इस दौरान नासिरा शर्मा, प्रियदर्शन, हरियश राय, साधना अग्रवाल मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार ने किया. बातचीत में नासिरा शर्मा ने कहा कि प्रज्ञा जी की कहानियाँ पाठकों को बहा ले जाती हैं. वह बिना विमर्श के अपने पाठकों को दुःख से रूबरू कराती हैं. इनकी कहानियों में नए समाज की आहट है और इसके साथ ही इनमें काफी विविधता भी है. प्रियदर्शन ने कहा कि प्रज्ञा अतिरिक्त नाटकीय होने से बचती हैं और रचना को पाठकों के विवेक के हवाले करती हैं. हरियश राय ने कहा कि प्रज्ञा कि कहानियों में वैचारिक गहराई है.
दूसरे सत्र में ‘इश्क़ कोई न्यूज़ नहीं’ किताब से चर्चित यूथ कल्चर विशेषज्ञ विनीत कुमार ने रील कल्चर और रील वाली किताबों पर पाठकों के साथ संवाद किया. उन्होंने कहा कि रील वाली बातें हमारी वास्तविक ज़िन्दगी से बहुत अलग है. रील आज के समय के लिए एक डिज़िटल हुकअप हो गया है. उन्होंने बताया कि आज बच्चे कहते हैं कि रील देखते नहीं स्क्रोल करते हैं. बहुत सारे पाठकों ने यह भी बताया कि दुष्यंत कुमार को मैंने रील के जरिए जाना. इस पर विनीत कुमार ने कहा कि एक गुलज़ार मुम्बई में रहते हैं और एक इंस्टाग्राम पर. एक श्रोता ने संवाद में बताया कि किसी भी काम को मिशन, फ़ैशन और प्रोफ़ेशनल के लक्ष्य से किया जाता है और उन्होंने रील के लक्ष्य को लेकर प्रश्नचिह्न खड़ा किया.
तीसरे सत्र में विनय कुमार की काव्य पुस्तक ‘श्रेयसी’ का लोकार्पण हुआ. इस सत्र में गगन गिल, मदन कश्यप, के. के. नारायण और ज्योतिष जोशी मौजूद रहे. किताब पर बातचीत के दौरान विनय कुमार ने कहा कि अगर भारत की ज्ञान-सम्पदा और लोकव्यापी परम्पराओं में सरस्वती और संसार के विभिन्न भागों में विकसित संस्कृतियों में उसकी समरूपाएँ न होतीं तो ‘श्रेयसी’ सम्भव न होती.
कार्यक्रम के अंतिम सत्र में प्रदीप गर्ग की किताब ‘क्रान्ति-पथ का पथिक’ का लोकार्पण हुआ. मनोज कुमार पांडेय के साथ बातचीत में लेखक ने बताया कि भारत के नौजवानों में क्रान्ति के प्रति जागृति और कटिबद्धता पैदा करने के उद्देश्य से शहादत देना ही भगत सिंह के जीवन का लक्ष्य था. उनके आख़िरी दिनों के पत्र और सन्देश साफ़ बताते हैं. अगर उनकी सज़ा कालापानी में तब्दील हो जाती तो भगतसिंह कभी जन-नायक नहीं बन पाते.
जलसाघर में सोमवार को दोपहर दो बजे पहले सत्र में आयशा आरफ़ीन के कहानी संग्रह ‘मिर्र’ का लोकार्पण होगा. दूसरे सत्र में गौतम चौबे के उपन्यास ‘चक्का जाम’ पर बातचीत होगी. तीसरे सत्र में मदन कश्यप के कविता संग्रह ‘बस चाँद रोएगा’ का लोकार्पण होगा. अंतिम सत्र में शाम पाँच बजे जावेद अख़्तर पाठकों से रूबरू होंगे.
(प्रेस विज्ञप्ति)
अपनी राय हमें इस लिंक या feedback@samvadnews.in पर भेज सकते हैं.
न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें.
अपना मुल्क
-
हालात की कोख से जन्मी समझ से ही मज़बूत होगा अवामः कैफ़ी आज़मी
-
जो बीत गया है वो गुज़र क्यों नहीं जाता
-
सहारनपुर शराब कांडः कुछ गिनतियां, कुछ चेहरे
-
अलीगढ़ः जाने किसकी लगी नज़र
-
वास्तु जौनपुरी के बहाने शर्की इमारतों की याद
-
हुक़्क़ाः शाही ईजाद मगर मिज़ाज फ़क़ीराना
-
बारह बरस बाद बेगुनाह मगर जो खोया उसकी भरपाई कहां
-
जो ‘उठो लाल अब आंखें खोलो’... तक पढ़े हैं, जो क़यामत का भी संपूर्णता में स्वागत करते हैं