बरेली किताब उत्सव | गीतांजलि श्री का नया उपन्यास पहली बार उपलब्ध होगा

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर | राजकमल प्रकाशन समूह की ओर से बरेली के विंडरमेयर थिएटर में 4 से 8 अक्टूबर तक ‘किताब उत्सव’ का आयोजन किया जाएगा. पाँच दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में देश भर के 50 से अधिक चर्चित कवि, लेखक और कलाकार शिरकत करेंगे. इस दौरान पाँच हज़ार से ज्यादा नई-पुरानी पुस्तकों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. जिसमें पुस्तकप्रेमियों को हिन्दी, उर्दू और अंग्रेज़ी भाषाओं की पुस्तकों का विशाल संग्रह देखने और ख़रीदने का अवसर मिलेगा. इस संग्रह में 27 भारतीय भाषाओं और 9 भारतीयेतर भाषाओं से हिन्दी में अनूदित पुस्तकें शामिल होंगी. यह जानकारी राजकमल प्रकाशन के कार्यकारी निदेशक आमोद महेश्वरी ने बुधवार को दी.
गीतांजलि श्री का नया उपन्यास पहली बार किताब उत्सव में होगा उपलब्ध
आमोद महेश्वरी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार से सम्मानित लेखक गीतांजलि श्री का नया उपन्यास ‘सह-सा’ पहली बार बरेली किताब उत्सव में उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि यह उपन्यास कुछ दिन पहले ही ऑनलाइन उपलब्ध हुआ है. पाठकों को पहली बार इसे छूकर देखने और ख़रीदने का मौक़ा बरेली के किताब उत्सव में मिलेगा. आयोजन के पहले दिन 4 अक्टूबर को इस उपन्यास से पाठ भी होगा. ‘हिन्दी उपन्यास का स्त्री वर्ष’ सत्र में कथाकार प्रत्यक्षा ‘सह-सा’ उपन्यास से पाठ प्रस्तुत करेंगी.
किताब उत्सव में ये लेखक करेंगे शिरकत
किताब उत्सव के दौरान प्रतिदिन चार सत्रों में कार्यक्रम होंगे, जिसमें विभिन्न विषयों पर संवाद, नई पुस्तकों का लोकार्पण और पाठ के सत्र आयोजित होंगे. कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों में भाग लेने के लिए लखनऊ से वीरेन्द्र यादव, अखिलेश, शिवमूर्ति, अनीश अशफ़ाक, आलोक पराड़कर, सुहैल वहीद, अभिषेक शुक्ला; भोपाल से उदयन वाजपेयी; दिल्ली से पुरुषोत्तम अग्रवाल, प्रत्यक्षा, फ़ैसल अलकाज़ी, योगेन्द्र आहूजा, वन्दना राग; मुम्बई से जेरी पिंटो, पटना से हृषीकेश सुलभ बरेली आएंगे. बरेली के साहित्यकारों में ख़ालिद जावेद, शारिक़ कैफ़ी समेत कई और लेखक उत्सव में हिस्सा लेंगे.
(विज्ञप्ति)
अपनी राय हमें इस लिंक या feedback@samvadnews.in पर भेज सकते हैं.
न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें.
अपना मुल्क
-
हालात की कोख से जन्मी समझ से ही मज़बूत होगा अवामः कैफ़ी आज़मी
-
जो बीत गया है वो गुज़र क्यों नहीं जाता
-
सहारनपुर शराब कांडः कुछ गिनतियां, कुछ चेहरे
-
अलीगढ़ः जाने किसकी लगी नज़र
-
वास्तु जौनपुरी के बहाने शर्की इमारतों की याद
-
हुक़्क़ाः शाही ईजाद मगर मिज़ाज फ़क़ीराना
-
बारह बरस बाद बेगुनाह मगर जो खोया उसकी भरपाई कहां
-
जो ‘उठो लाल अब आंखें खोलो’... तक पढ़े हैं, जो क़यामत का भी संपूर्णता में स्वागत करते हैं