राजकमल का ऑनलाइन बुक फ़ेयर शुरू
नई दिल्ली | साहित्य से लगाव रखने वालों के लिए राजकमल प्रकाशन समूह की ख़ास पेशकश ऑनलाइन बुक फ़ेयर आज से शुरू हो गया है. राजकमल प्रकाशन की वेबसाइट (www.rajkamalprakashan.com) पर 21 से 30 जून तक वेबसाइट पर मौजूद सभी किताबें आकर्षक छूट पर ख़रीदी जा सकेंगी. साथ ही हर रोज़ अलग-अलग विषयों की किताबों पर भी विशेष छूट दी जाएगी.
ऑनलाइन बुक फ़ेयर में 900 से अधिक उपन्यास, 500 से अधिक कहानी संग्रह, 100 से अधिक जीवनियाँ, 650 से अधिक कविता संग्रह, आलोचना की 550 से अधिक पुस्तकें, 2500 से अधिक कथेतर विधा की किताबें उपलब्ध होंगी. पचास से ज़्यादा नए लेखकों की किताबों सहित 250 से अधिक नई किताबें भी उपलब्ध हैं.
राजकमल प्रकाशन से कार्यकारी निदेशक आमोद महेश्वरी ने बताया कि, “राजकमल प्रकाशन की वेबसाइट पर हम तीसरी बार ऑनलाइन बुक फ़ेयर का आयोजन कर रहे हैं. कोविड-19 महामारी के दौरान जब पुस्तक मेलों आदि के आयोजन पर रोक लगी हुई थी, तब हमने पहली बार ऑनलाइन बुक फ़ेयर आयोजित किया, जिसका पाठकों ने बड़े उत्साह से स्वागत किया. साथ ही राजकमल की इस पहल की ख़ूब सराहना भी हुई. पिछले दो ऑनलाइन बुक फ़ेयर की सफलता और पाठकों से मिले भरपूर सहयोग ने हमारा मनोबल और भी बढ़ाया और हमने हर साल इसे आयोजित करने का फैसला किया.”
उन्होंने कहा, “अधिकतर पुस्तक मेलों का आयोजन बड़े शहरों में होता है और किताबें ख़रीदने के लिए वहाँ तक पहुँचना सभी के लिए संभव नहीं हो पाता है. हमें बहुत से पाठकों की ओर से यह शिकायत भी मिलती है कि उनके गांव-शहर में कोई पुस्तक मेला नहीं लगता है. हमारी कोशिश यही है कि देश के सुदूर इलाकों में रहने वाले पाठकों को भी उनकी मनपसंद पुस्तकें हासिल करने में आसानी रहे. इसी को ध्यान में रखते हुए हम ऑनलाइन बुक फ़ेयर का आयोजन कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि इस बार भी ऑनलाइन बुक फ़ेयर में हमें पाठकों का सहयोग और स्नेह मिलेगा.”
(विज्ञप्ति)
अपनी राय हमें इस लिंक या feedback@samvadnews.in पर भेज सकते हैं.
न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें.
अपना मुल्क
-
हालात की कोख से जन्मी समझ से ही मज़बूत होगा अवामः कैफ़ी आज़मी
-
जो बीत गया है वो गुज़र क्यों नहीं जाता
-
सहारनपुर शराब कांडः कुछ गिनतियां, कुछ चेहरे
-
अलीगढ़ः जाने किसकी लगी नज़र
-
वास्तु जौनपुरी के बहाने शर्की इमारतों की याद
-
हुक़्क़ाः शाही ईजाद मगर मिज़ाज फ़क़ीराना
-
बारह बरस बाद बेगुनाह मगर जो खोया उसकी भरपाई कहां
-
जो ‘उठो लाल अब आंखें खोलो’... तक पढ़े हैं, जो क़यामत का भी संपूर्णता में स्वागत करते हैं