‘दास्तान-ए-रेत-समाधि’ राजकमल कृति-उत्सव में पेश होगी
नई दिल्ली | गीतांजलि श्री के अन्तर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार से सम्मानित उपन्यास ‘रेत-समाधि’ पर आधारित ‘दास्तान-ए-रेत-समाधि’ 8 जून को इंडिया हैबिटेट सेंटर में पेश की जाएगी. उपन्यास का दास्तान के तौर पर रूपान्तरण मशहूर दास्तानगो महमूद फ़ारूक़ी ने किया है. राजकमल प्रकाशन और दास्तानगोई कलेक्टिव के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में महमूद फ़ारूक़ी और पूनम गिरधानी दास्तान प्रस्तुत करेंगे. राजकमल प्रकाशन के प्रबंध निदेशक अशोक महेश्वरी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, “गीतांजलि श्री का उपन्यास ‘रेत-समाधि’ हिन्दी साहित्य की पहली कृति है जिसने अन्तर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार हासिल कर हम सभी हिन्दीप्रेमियों को गौरवान्वित किया है. अपनी अनूठी शैली और गहन कथानक के कारण इस उपन्यास ने साहित्य-जगत में विशेष स्थान प्राप्त किया है. इससे हिन्दी साहित्य को वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिली है.”
उन्होंने कहा, “रेत-समाधि को अन्तर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार मिलने के दो वर्ष पूरे होने पर हम एक विशेष ‘कृति उत्सव’ का आयोजन कर रहे हैं. इसमें दास्तानगोई की कला में महारत रखने वाले मशहूर दास्तानगो महमूद फ़ारूक़ी इस उपन्यास की गहराइयों और संवेदनाओं को अपनी विशिष्ट शैली में प्रस्तुत करेंगे.दास्तानगोई एक प्राचीन भारतीय कला है जिसमें कहानी को आकर्षक अंदाज में सुनाया जाता है. महमूद फ़ारूक़ी ने इस कला को पुनर्जीवित कर इसे नए आयाम दिए हैं. यह आयोजन ‘रेत-समाधि’ उपन्यास को पसन्द करने वाले सभी पाठकों के लिए एक यादगार क्षण होगा. मैं सभी साहित्य और कला प्रेमियों का इस अनूठे आयोजन में स्वागत करता हूँ.”
कार्यक्रम विवरण :
तिथि : 8 जून 2024 (शनिवार)
समय : शाम 07:00 बजे
स्थान : स्टेन सभागार, इंडिया हैबिटैट सेंटर, लोधी रोड, नई दिल्ली.
(विज्ञप्ति)
अपनी राय हमें इस लिंक या feedback@samvadnews.in पर भेज सकते हैं.
न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें.
अपना मुल्क
-
हालात की कोख से जन्मी समझ से ही मज़बूत होगा अवामः कैफ़ी आज़मी
-
जो बीत गया है वो गुज़र क्यों नहीं जाता
-
सहारनपुर शराब कांडः कुछ गिनतियां, कुछ चेहरे
-
अलीगढ़ः जाने किसकी लगी नज़र
-
वास्तु जौनपुरी के बहाने शर्की इमारतों की याद
-
हुक़्क़ाः शाही ईजाद मगर मिज़ाज फ़क़ीराना
-
बारह बरस बाद बेगुनाह मगर जो खोया उसकी भरपाई कहां
-
जो ‘उठो लाल अब आंखें खोलो’... तक पढ़े हैं, जो क़यामत का भी संपूर्णता में स्वागत करते हैं