वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ़ डिज़ाइन में ‘फ़ॉर्म्स एण्ड फ़ोल्ड्स’ प्रदर्शनी
सोनीपत | विश्व फ़ोटोग्राफ़ी दिवस के मौक़े पर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ़ डिज़ाइन ने ‘फ़ॉर्म्स एण्ड फ़ोल्ड्स’ शीर्षक से आज तस्वीरों की एक प्रदर्शनी का आयोजन किया. इस प्रदर्शनी में विश्वविद्यालय के फ़ोटोग्राफ़ी क्लब से चुनी गई 130 तस्वीरें शामिल हैं, जो इसके विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा की नज़ीर पेश करती हैं.
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.संजय गुप्ता ने स्कूल ऑफ़ परफ़ॉर्मिंग आर्ट्स की डीन डॉ. पारुल और स्कूल ऑफ़ डिज़ाइन के डीन श्री अंजन के साथ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. प्रदर्शनी में शहर के तमाम गणमान्य अतिथि और संकाय के सदस्य शामिल हुए. प्रदर्शनी ‘फ़ॉर्म्स एण्ड फ़ोल्ड्स’ विश्वविद्यालय के फ़ोटोग्राफी क्लब से चुने गए 12 विद्यार्थियों द्वारा किए गए एक प्रायोगिक प्रोजेक्ट का समापन है. फ़ोटोजर्नलिस्ट, शिक्षाविद और क्लब के मेंटर एस.चंदन के मार्गदर्शन में, स्कूल ऑफ़ परफॉर्मिंग आर्ट्स के साथ मिलकर उन्होंने इस परियोजना की संकल्पना और क्रियान्वयन के लिए काम किया.
उद्घाटन समारोह में कुलपति डॉ. संजय गुप्ता ने छात्रों के काम की प्रशंसा करते हुए कहा, “यह हमारे प्रतिभाशाली छात्रों द्वारा फ़ोटोग्राफ़ी में अपने रचनात्मक कौशल और प्रयोग को प्रदर्शित करने का एक उत्कृष्ट प्रयास है. यह प्रदर्शनी युवा दिमाग़ों को ख़ुद को अभिव्यक्त करने और कला की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए एक मंच प्रदान करने की विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता का प्रमाण है.”
यह प्रदर्शनी इस शुक्रवार तक खुली रहेगी. स्कूल ऑफ़ परफ़ॉर्मिंग आर्ट्स की डीन डॉ. पारुल ने कहा, “हमें एक ऐसा फ़ोटोग्राफी क्लब होने पर गर्व है, जो न केवल फोटोग्राफी के प्रति जुनूनी है, बल्कि जोख़िम उठाने और नई तकनीकों के साथ प्रयोग करने के लिए भी तैयार है.” ‘फ़ॉर्म्स एण्ड फ़ोल्ड्स’ प्रदर्शनी विश्व फ़ोटोग्राफ़ी दिवस का उत्सव है, जो हर साल 19 अगस्त को मनाया जाता है. यह दिन फ़ोटोग्राफ़ी की कहानी कहने, आत्म-अभिव्यक्ति और सांस्कृतिक संरक्षण के माध्यम के रूप में महत्व देने के लिए मनाया जाता है.
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ़ डिज़ाइन डिज़ाइनिंग शिक्षा का एक अग्रणी संस्थान है, जो डिज़ाइन, वास्तुकला, प्रदर्शन कला, दृश्य कला, फ़ैशन और व्यवसाय जैसे विभिन्न क्षेत्रों में स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रम चलाता है. विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों के बीच नवाचार, रचनात्मकता और आलोचनात्मक सोच को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है.
(विज्ञप्ति)
अपनी राय हमें इस लिंक या feedback@samvadnews.in पर भेज सकते हैं.
न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें.
अपना मुल्क
-
हालात की कोख से जन्मी समझ से ही मज़बूत होगा अवामः कैफ़ी आज़मी
-
जो बीत गया है वो गुज़र क्यों नहीं जाता
-
सहारनपुर शराब कांडः कुछ गिनतियां, कुछ चेहरे
-
अलीगढ़ः जाने किसकी लगी नज़र
-
वास्तु जौनपुरी के बहाने शर्की इमारतों की याद
-
हुक़्क़ाः शाही ईजाद मगर मिज़ाज फ़क़ीराना
-
बारह बरस बाद बेगुनाह मगर जो खोया उसकी भरपाई कहां
-
जो ‘उठो लाल अब आंखें खोलो’... तक पढ़े हैं, जो क़यामत का भी संपूर्णता में स्वागत करते हैं