कपिल देव की सेहत अब पहले से बेहतर
ख़ुशदिल | कपिल देव की यह तस्वीर उनके लाखों प्रशंसकों के लिए राहत का पैग़ाम है. परसों देर रात को ओखला के अस्पताल में भर्ती हुए कपिलदेव की एंजियोप्लास्टी हुई थी.
इस तस्वीर में मुस्कराते हुए कपिल देव दोनों हाथ कैमरे की तरफ़ उठाए हुए ‘डबल थम्सअप’ किए हुए हैं. उनके बिस्तर के साथ कुर्सी पर उनकी बेटी अमिया भी हैं. एक ट्वीट करके कपिल देव ने अपने प्रशंसकों की शुभकामनाओं के लिए आभार जताया, साथ ही कहा कि अब वह बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं.
अस्पताल से जारी बुलेटिन में भी कहा गया है कि जल्दी ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.
फ़ोटो | Sukhchandan Bhagat की वॉल से साभार.
अपनी राय हमें इस लिंक या feedback@samvadnews.in पर भेज सकते हैं.
न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें.
अपना मुल्क
-
हालात की कोख से जन्मी समझ से ही मज़बूत होगा अवामः कैफ़ी आज़मी
-
जो बीत गया है वो गुज़र क्यों नहीं जाता
-
सहारनपुर शराब कांडः कुछ गिनतियां, कुछ चेहरे
-
अलीगढ़ः जाने किसकी लगी नज़र
-
वास्तु जौनपुरी के बहाने शर्की इमारतों की याद
-
हुक़्क़ाः शाही ईजाद मगर मिज़ाज फ़क़ीराना
-
बारह बरस बाद बेगुनाह मगर जो खोया उसकी भरपाई कहां
-
जो ‘उठो लाल अब आंखें खोलो’... तक पढ़े हैं, जो क़यामत का भी संपूर्णता में स्वागत करते हैं