कहानी एक लफ़्ज़ की | नव्वाब
- 12:05 am
- 28 August 2020
कहानी एक लफ़्ज़ की | एक दौर में शैतान और पढ़ाई से बचने वाले हिन्दुस्तानी बच्चों को नसीहत के तौर पर बुजुर्गों की पसंदीदा कहावत थी – पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब/ खेलोगे-कूदोगे होगे ख़राब.
कभी नवाबी का ठसका इतना असरदार था भी कि हुकूमते बरतानिया के तमाम रईसों को नवाब कहलवाने का चस्का लग गया. इसके लिए अपने तौर-तरीके बदलने में भी उन्होंने गुरेज़ नहीं किया. और देसी नवाबों की शान और शाहख़र्ची के तो कितने ही क्या, बेशुमार क़िस्से हैं. नवाब की उपाधि दरअसल नायब से जन्मी, नायब माने असिस्टेंट. मगर किसका? अगर बादशाह का असिस्टेंट ही है तो फिर उसके रुतबे का भला मुक़ाबला क्या?
और ग़ौर कीजिए कि इमाम आज़म क्या कहते हैं,
राजाओं का दौर गया और साथ ज़मींदारी भी गई
लेकिन गाँव का मुखिया जीता है नवाबी ठाट लिए.
बक़ौल गुलज़ार,
फ़क़ीरी में नवाबी का मज़ा देती है उर्दू
अगरचे मअनी कम होते हैं उर्दू में
अपनी राय हमें इस लिंक या feedback@samvadnews.in पर भेज सकते हैं.
न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें.
अपना मुल्क
-
हालात की कोख से जन्मी समझ से ही मज़बूत होगा अवामः कैफ़ी आज़मी
-
जो बीत गया है वो गुज़र क्यों नहीं जाता
-
सहारनपुर शराब कांडः कुछ गिनतियां, कुछ चेहरे
-
अलीगढ़ः जाने किसकी लगी नज़र
-
वास्तु जौनपुरी के बहाने शर्की इमारतों की याद
-
हुक़्क़ाः शाही ईजाद मगर मिज़ाज फ़क़ीराना
-
बारह बरस बाद बेगुनाह मगर जो खोया उसकी भरपाई कहां
-
जो ‘उठो लाल अब आंखें खोलो’... तक पढ़े हैं, जो क़यामत का भी संपूर्णता में स्वागत करते हैं