अभी बंद ही रहेंगे ताजमहल सहित आगरा के सभी स्मारक

आगरा| ताजमहल सहित शहर और आसपास के स्मारक फिलहाल नहीं खुलेंगे. ज़िले के अफ़सरों ने महामारी की स्थिति को देखते हुए इतवार की शाम को यह फ़ैसला किया.संस्कृति और पर्यटन मंत्री ने पिछले हफ़्ते एक ट्वीट करके बताया था कि सोमवार यानी 6 जुलाई से भारतीय पुरातत्व विभाग के अधीन देश के सभी स्मारक खोल दिए जाएंगे.

अफ़सरों ने ताजमहल सहित आगरा के सभी स्मारकों को बंद ही रखने के फ़ैसले की जानकारी देते हुए कहा कि लोगों की सुरक्षा के मद्देनज़र एहतियातन यह क़दम उठाया गया है. स्मारक कब खुल सकेंगे, सरकारी आदेश में इस बाबत कुछ नहीं कहा गया है.

देश में लॉकडाउन की घोषणा होने के पहले ही 17 मार्च से देश भर के स्मारकों को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था.


अपनी राय हमें  इस लिंक या feedback@samvadnews.in पर भेज सकते हैं.
न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें.