किताब | पत्थरों में बदलते शहरों की कोमल दास्तां

किसी शहर में रहना और किसी शहर को जीना दरअसल दो मुख़्तलिफ़ बातें हैं. जब आप किसी शहर को जी रहे होते हैं या उसमें जी रहे होते हैं, तो वह शहर अपनी संपूर्णता में आपके भीतर कहीं गहरे पैठ जाता है. उसकी स्मृतियां आपके भीतर कहीं गहरे धंस जाती हैं. हमेशा के लिए आपके भीतर महफूज़ हो जाती हैं. और जब फिर कभी पलट कर उस शहर को आप देखते हैं, तो वो शहर आपको दिखाई ही नहीं देता. इस कदर बदल चुका होता है कि पहचान में ही नहीं आता. शहर गतिमान होता है और हमारी स्मृतियां जड़. शहर किसी का इंतज़ार नहीं करता. किसी के लिए रुकता नहीं. शहर स्मृतियों से बहुत आगे निकल जाते हैं.

यह बात दीगर है कि उनकी गति क्या होती है और ये गति उन्हें कहां ले जाती है. अधिकांश शहर कांक्रीट के जंगल के ब्लैक होल की तरफ़ बढ़ गए होते हैं, जिनमें समा कर उन्हें अंततः अपना अस्तित्व ही खो देना है. जाने-माने लेखक जितेंद्र भाटिया कुछ ऐसा ही लक्षित करते हैं और अपनी सद्य प्रकाशित पुस्तक ‘कांक्रीट के जंगल में ग़ुम होते शहर’ में बयां करते हैं.

संभावना प्रकाशन से आई इस किताब में जितेंद्र भाटिया ने कुल पांच शहरों लाहौर, चेन्नई, जयपुर, मुम्बई और कोलकाता के बारे में लिखा है. ये वो शहर हैं, जिनमें वे जिये और जिनको उन्होंने जिया. जिन शहरों ने उन्हें गढ़ा. जिन शहरों में उनके जीवन की निर्मिति हुई. कुल चौदह अध्यायों में फैली पुस्तक के एक-एक अध्याय में चेन्नई और लाहौर, दो अध्याय में जयपुर, चार में मुम्बई और छह अध्यायों में कोलकाता को समाहित किया है.

जितने विस्तार से शहरों का वर्णन उन्होंने किया है, उसी क्रम में उनके वर्णन की सांद्रता और संवेदना का विस्तार होता गया है. ज़ाहिर सी बात है कि कोलकाता उनके दिल के सबसे क़रीब है और इसीलिए सबसे ज़्यादा विस्तार से और सघन संवेदना से उन्होंने कोलकाता का वर्णन किया भी है.

इनमें से लाहौर शहर उनका अनदेखा शहर था, जिसे उन्होंने अपने परिवार के बड़ों की आंखों और अनुभवों से देखा था. ये उनके पूर्वजों का शहर था जिसके प्रति वे एक प्रकार के रुमान से भरे हैं और उसी तरह वर्णित करते हैं. चेन्नई में वे कम रहे और वो कम विस्तार भी पाता है. शेष तीन शहर-जयपुर, मुम्बई और कोलकाता उनकी संवेदना से गहरे जुड़े हैं और अपने वर्णन में उतना ही विस्तार पाते हैं.

पर इन सारे शहरों के वर्णन में समानता का एक सूत्र भी है, और वो है शहर का इतिहास. वे हर शहर की स्थापना से लेकर वर्तमान तक का एक प्रामाणिक इतिहास प्रस्तुत करते हैं. वे भले ही विस्तार में नहीं जाते लेकिन उनकी दृष्टि और लेखन बहुत साफ़ है. मुम्बई और कोलकाता के फ़िल्म इतिहास पर तो उन्होंने बहुत ही शानदार लिखा है. मुम्बई के फ़िल्म इतिहास के एक चैप्टर में मूक फ़िल्मों तथा दूसरे में बोलती फ़िल्मों के बारे में बेहतरीन लिखा है और उतना ही बेहतरीन कोलकाता के फ़िल्म इतिहास पर. ऋत्विक घटक, मृणाल सेन और सत्यजीत रे पर उनका लिखा इस किताब का श्रेष्ठ और सबसे सरस हिस्सा है.

इस किताब में शहरों का वृतांत भी है, इतिहास भी है और लेखक की आत्मकथा भी. इसमें निबंधों की वैचारिकता भी है और क़िस्सागोई भी. छोटे फॉन्ट में छपी 332 पन्नों की यह किताब पढ़े जाने के लिए ख़ासे समय के निवेश की मांग करती है. पर जितेंद्र भाटिया गल्प-कथाओं के लेखक हैं. क़िस्सागोई का ढंग उन्हें सिद्ध है और इसीलिए एक रोचकता पूरे समय बनी रहती है और आप एक सांस में उसे पढ़ भी जाते हैं.

इस पुस्तक में जो कमी लगती है, वो है इसमें शहर के बदलाव को, उनके कांक्रीट के जंगल में तब्दील होने को उस विस्तार से रेखांकित नहीं किया गया है, जैसा कि किताब का शीर्षक पढ़ने से उम्मीद बंधती है. ऐसे विवरण विरल है और सांकेतिक है. दूसरे, प्रूफ़ की कमी खलती है, यहां तक कि कई जगह तो कालखंड के ब्योरे भी ग़लत छपे हैं.

फिर भी, यह बेहतरीन और पठनीय पुस्तक है. पुस्तक की भूमिका में प्रियंवद लिखते हैं-
“इस किताब का शीर्षक ही मुनादी करता है कि इस नए और तेज़ी से बदलते दौर में ये पांच शहर धीरे-धीरे अपनी पहचान, अपना इतिहास, अपना पुराना वजूद खो रहे है. कांक्रीट के जंगल इन शहरों की पुरानी इमारतों, खंडहरों, गलियों, बाज़ारों, थियेटर, सिनेमाहाल को तेज़ी से निगलकर, प्लाटिक के खिलौनों के घरों की तरह बेजान, यकरंग और बेहिस बना रहे हैं. जिनका आसमान तेज़ी से छोटा होता जा रहा है……एक से दिखते ये शहर किसी मशीन के खाँचे में ढलाई करके निकाले गए उत्पाद की तरह दिखते हैं. इनमें अब पुरानी, कुशादा इमारतें, चौड़ा, बड़ा नीला आकाश, मृत्यु का ख़ामोश गीत गाते क़ब्रिस्तान, नदी के सुकून, चांदनी रातों और सुनहरी धूपों के वितान नहीं दिखते छत, मुंडेर, बरामदा, आँगन, दुछत्ती, जाल, गोलंबर, कोठा, ज़ीना नहीं दिखता.”

दरअसल विकास की अंधी दौड़ से मरते शहर, कोमल सौंदर्य से पत्थर में तब्दील होते शहर का जो दुःख-दर्द जितेंद्र भाटिया का है, वो ही प्रियंवद का है, और वो ही शहर में जीने वाले लाखों संवेदनशील आम लोगों का है, जिसको जितेंद्र भाटिया अपनी किताब में रच रहे होते हैं.

सम्बंधित

किताब | यार मेरा हज करा दे

हरजीत की याद | मुझसे फिर मिल

किताब | कच्छ कथा


अपनी राय हमें  इस लिंक या feedback@samvadnews.in पर भेज सकते हैं.
न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें.