गूगल | सेलिब्रेटिंग ज़ोहरा सहगल

  • 1:07 pm
  • 29 September 2020

गूगल का आज का ख़ास डूडल साहिबज़ादी ज़ोहरा बेग़म मुमताज उल्ला ख़ान को समर्पित है. सन् 1946 के कान्स फ़िल्म फ़ेस्टिवल में आज ही के दिन दिखाई गई ज़ोहरा सहगल की फ़िल्म ‘नीचा नगर’ की स्मृति में है. ‘नीचा नगर’ को इस फ़ेस्टिवल में पाल्मे डी’ओर अवॉर्ड मिला था.

सेलिब्रेटिंग ज़ोहरा सहगल सहगल भारत की पहली अभिनेत्री को मिली अंतरराष्ट्रीय ख्याति की याद भी दिलाता है. डूडल पार्वती पिल्लई ने बनाया है, जिसमें नृत्य की विशिष्ट मुद्रा में ज़ोहरा आपा की छवि के साथ ही फूलों की सजावट है.

27 अप्रैल 1912 को सहारनपुर में जन्मी ज़ोहरा बेग़म ने ड्रेसडेन के बैले स्कूल से नृत्य का प्रशिक्षण लिया. बाद में वह उदय शंकर ने ग्रुप से जुड़ गईं. 1945 में इप्टा के लिए काम की शुरुआत के साथ उन्होंने अभिनय करना शुरू किया. हिन्दी फ़िल्मों में अभिनय के साथ ही उन्होंने ब्रिटिश टेलीविज़न के सीरियलों में भी काम किया.

सम्बंधित

स्मरण | ज़ोहरा जो आपा थीं नानी थीं और कहानी भी


अपनी राय हमें  इस लिंक या feedback@samvadnews.in पर भेज सकते हैं.
न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें.