चेतावनी | बंद जगहों में हवा से फैल सकता है वायरस

ऐसे समय में कि जब भारत में महामारी से प्रभावित लोगों की तादाद 6.90 लाख से ऊपर पहुंच गई है, वैज्ञानिकों ने दुनिया को चेताया है कि महामारी के विषाणु हवा के ज़रिये भी फैल सकते हैं, ख़ासतौर पर अगर बहुत सारे लोग किसी बंद जगह में बैठे हों. 32 देशों के 239 वैज्ञानिकों ने डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) को लिखे एक ख़त में साक्ष्य देकर कहा है कि वह अपनी संस्तुतियों में ज़रूरी बदलाव करे. कुछ अर्सा पहले तक कहा जा रहा था कि कोरोना का विषाणु हवा के ज़रिये नहीं फैलता है.

न्यूयॉर्क टाइम्स न्यूज़ सर्विस के हवाले से ‘द टेलीग्राफ़’ में आज छपी एक ख़बर में कहा गया है कि दफ़्तर, बाज़ार, रेस्तरां, बार जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर विषाणु के संक्रमण का बड़ा ख़तरा है. भले ही लोग वहां समुचित दूरी बनाकर बैठे हों. इन्डोर वाली ऐसी जगहों में जहां न्यूनतम वायु-संचार हो, विषाणु हवा में बना रह सकता है और लोगों को संक्रमित भी कर सकता है. इस रिपोर्ट में वैज्ञानिकों के हवाले से कहा गया है कि बहुत सारी इमारतों में हवा आने-जाने के बंदोबस्त अपर्याप्त होते हैं, जिसकी वजह से विषाणु हवा में बने रह सकते हैं और सांस लेने हुए किसी के भी संपर्क में आकर उसे संक्रमित कर सकते हैं.

सम्बंधित

अमेरिका | वॉलंटियर्स हलकान तो कुछ मौज-मस्ती पर पाबंदी से परेशान


अपनी राय हमें  इस लिंक या feedback@samvadnews.in पर भेज सकते हैं.
न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें.