गोवा फ़िल्म फ़ेस्टिवल टला, अब जनवरी में होगा

  • 4:51 pm
  • 25 September 2020

गोवा फ़िल्म फ़ेस्टिवल| 51वाँ अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म उत्सव अब अगले साल होगा. महामारी के हालात देखते हुए 20 से 28 नवम्बर के बीच होने वाला यह उत्सव अब 16 से 24 जनवरी के बीच होगा. सूचना और प्रसारण मंत्री ने कल इस फ़ैसले की जानकारी दी.

तय हुआ है कि अंतर्राष्ट्रीय उत्सव के मानकों के मुताबिक जनवरी में होने वाला आयोजन ‘हायब्रिड फ़ॉर्मेट’ होगा यानी थिएटर में फ़िल्म स्क्रीनिंग के साथ ही फ़िल्में ऑनलाइन भी उपलब्ध कराई जाएंगी.

यों यह पहली बार नहीं है, जब फ़िल्म उत्सव टाला गया है. पहले भी अलग-अलग वजहों से इसका आयोजन स्थगित या रद्द होता रहा है. पहला अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म उत्सव 1952 में हुआ था और पिछले साल इसके 50वें संस्करण का आयोजन हुआ.

सम्बंधित

इफ़्फ़ी डायरी : रश लाइनों की राजनीतिक चेतना और फ़िल्म प्रोजेक्टरों के नीचे दबी लारेंस विल्सन की टाई

कियरोस्तामी का सिनेमा | जहां हम सोने के लिए जाते हैं और जाग जाते हैं


अपनी राय हमें  इस लिंक या feedback@samvadnews.in पर भेज सकते हैं.
न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें.