हिमाचल | ऊंची चोटियों पर हिमपात, निचले इलाकों में बारिश

शिमला | लाहौल-स्पीति और कुल्लूू में ऊंचाई वाले ठिकानों पर बर्फ़बारी और निचले इलाकों में बारिश जारी है. एनएच-तीन और एनएच – 305 समेत कई रास्ते बंद हो गए हैं.

ताज़ा बर्फ़बारी | रोहतांग दर्रा में अब तक 90 सेंटीमीटर, अटल टनल के नॉर्थ व साउथ पोर्टल में 70, सोलंगनाला में 30, केलांग में 25, उदयपुर में 25, सिस्सू में 75, कोकसर में 75 और जलोड़ी दर्रा में 30 सेंटीमीटर.

मंगलवार की रात को बर्फ़बारी और दस घंटे तक लगे रहे जाम की वजह से तमाम सैलानी देर रात तक सोलंगनाला में ही फंसे रहे. पुलिस ने देर रात रेस्क्यू करके उन्हें होटलों तक पहुंचाया. हालांकि सैलानियों की क़रीब सौ गाड़ियां अब भी सोलंगनाला में फंसी हुई हैं.

सोलंगनाला के पास धुंदी में मंगलवार की रात को ग्ले‌शियर गिरा. हालांकि इससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. अटल टनल रोहतांग होकर मनाली-केलांग मार्ग अभी ठप है. बीआरओ के चीफ़ इंजीनियर केपी पुरषोथमन ने कहा कि अटल टनल रोहतांग मार्ग में एमएसपी 12 पर गिरे हिमखंड के मलबे को हटाया जा रहा है. बीआरओ इस रास्ते को खुला रखने की पूरी कोशिश कर रहा है.

कवर | मनाली-लेह हाईवे पर बीआरओ
सभी फ़ोटो | संवाद

सम्बंधित

भारी बर्फ़बारी के बाद अब हिमस्खलन का ख़तरा, कई रास्ते बंद


अपनी राय हमें  इस लिंक या feedback@samvadnews.in पर भेज सकते हैं.
न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें.