गोप्रो हीरो 9 ब्लैक | 5K वीडियो और तमाम नए फ़ीचर्स

  • 9:55 pm
  • 20 September 2020

गोप्रो कैमरे की ख़ासियतों में एक यह भी है कि पेशेवर लोगों के साथ ही शौकिया लोगों के बीच यह बराबर लोकप्रिय है, ख़ासतौर पर एडवेंचर स्पोर्ट्स और वीडियोग्राफ़ी में दख़ल रखने वालों के बीच. गोप्रो की हीरो सीरीज़ में हाल ही में बाज़ार में आए नए कैमरे का लोगों को इंतज़ार भी था.

नया मॉडल है तो ज़ाहिर है कि पहले के कैमरों के मुक़ाबले इसमें नए और चौंकाने वाली ख़ूबियां होनी चाहिए – 5K वीडियो बनाने वाले यह कैमरा पिछले कैमरे के मुक़ाबले थोड़ा बड़ा और भारी है. भारी यानी कि 158 ग्राम, जबकि हीरो 8 का वज़न 126 ग्राम था. नया कैमरा 23.6 मेगापिक्सल का है और 5K वीडियो 30 एफ़पीएस (फ़्रेम प्रति संकेंड) पर बनाता है. 1.4 इंच का फ़्रंट एलसीडी रंगीन है, और ज़रूरत न होने पर इसे बंद किया जा सकता है.

इसकी बैटरी आकार में बड़ी है और कंपनी का दावा है कि यह 30 फ़ीसदी ज़्यादा चलेगी. पानी में इसे 33 फ़ीट की गहराई तक इस्तेमाल कर सकते हैं. सबसे बड़ी ख़ूबी स्टेबलाइजेशन की है – हाइपरस्मूद 3.0 फ़ीचर के चलते. इसका लेंस कवर हटाया जा सका है, और नया मैक्स मॉड लेंस इस पर लग सकता है.

अक्टूबर के आख़िर तक यह हिन्दुस्तान के बाज़ार में आएगा और दाम होगा -49,500 रुपये.

सम्बंधित

कैटलॉग | स्टीफ़न हर्बर्ट की फ़ोटो प्रदर्शनी ब्राज़िलिया-चंड़ीगढ़


अपनी राय हमें  इस लिंक या feedback@samvadnews.in पर भेज सकते हैं.
न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें.