पंचायत चुनाव | चौथे और आख़िरी चरण का मतदान 29 को

लखनऊ | यूपी में पंचायत चुनाव के चौथे और आख़िरी चरण में कल यानी 29 अप्रैल को 17 ज़िलों में मतदान होगा. ये ज़िले फ़र्रुख़ाबाद, बांदा, बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र और मऊ हैं.

ज़िलों में बने केंद्रों पर चुनाव सामग्री लेने और अपनी ड्यूटी की जगह पहुंचने की निर्वाचन कर्मचारियों में होड़ लगी रही. कई जगह कर्मचारियों को तेज़ धूप में भी बैलेट बॉक्स और बाक़ी काग़जा़त लेकर एक किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा. चुनाव के पिछले चरणों की तरह ही इस बार भी चुनाव की ड्यूटी पर पहुंची कई महिला कर्मचारियों के साथ उनके छोटे बच्चे भी थे. उनकी मजबूरी यह कि ड्यूटी करनी ज़रूरी थी और छोटे बच्चे को किसी दूसरे के पास छोड़ नहीं सकती थीं.

1.फ़र्रुख़ाबाद | पूजा सिंह के पति विक्रांत सिंह कमालगंज ब्लॉक में पीठासीन अधिकारी बनाए गए हैं. ख़ुद पूजा सिंह की ड्यूटी मोहम्मदाबाद में लगी है. ऐसे में दो साल की बेटी को कहांं छोड़ देतीं!!
2. बांदा | नरैनी में अरसौडा, तिंदवारी की सहायक अध्यापिका संगीता साहू भी गोद में बच्चे को लेकर पहुंचीं. बोलीं – मतदान सामग्री लेने में पसीना बह गया मगर बच्चा मां के बिना रह नहीं सकता, छोड़ूं कहां!!
3. फ़र्रुख़ाबाद | मतदान कर्मचारी प्रतिमा शाक्य अपनी नौ माह की बेटी को लेकर ड्यूटी करने कमालगंज ब्लॉक पहुंचीं. भीड़भाड़ से घबराकर बच्ची रोने लगी तो उसे नीचे बैठाकर बहलाने में लगी रहीं.
4. बांदा | नरैनी में अरसौडा, तिंदवारी की सहायक अध्यापिका सुमन देवी अपने दुधमुंहे बच्चे के साथ चुनाव ड्यूटी करने आईं हैं. गरमी से बिलबिला रहे बच्चे को उनका बार-बार मास्क लगाना नहीं भाया तो वह जितनी बार मास्क लगातीं बच्चा हर हटा देता है.
5.बांदा | नीलू कुशवाहा की जब ड्यूटी लगी तो उन्हें फ़िक़्र हुई कि बेटी को छोड़कर दिन भर ड्यूटी कैसे करेंगी? आख़िरकार बेटी को लेकर राजा देवी डिग्री कॉलेज आ गईं. यहीं से उन्हें मतदान की सामग्री लेनी है.

इन दोनों ज़िलों की स्थिति और आंकड़ों पर एक नज़र,
बांदा
ग्राम प्रधान, डीडीसी, बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्यों के 7402 पद
◆ 12,22,611 मतदाता
◆ 7402 पदों के लिए 11535 प्रत्याशी
◆ आठ ब्लॉक में 979 पोलिंग सेटर
◆ 2047 बूथों पर मतदान.
◆ 2047 पोलिंग पार्टियां .
◆ 17 मतदान केंद्र संवेदनशील
◆ 48 अतिसंवेदनशील
◆ 38 अतिसंवेदनशील (प्लस).
यहां चुनाव नहीं
बांदा की पल्हरी ग्राम पंचायत में प्रत्याशी जगत यादव के निधन के कारण ग्राम प्रधान पद का चुनाव निरस्त कर दिया गया है.

फ़र्रुख़ाबाद
सात ब्लॉक में 908 पोलिंग सेंटरों पर मतदान.
◆ 11,77,904 मतदाता
◆ 594 ग्राम प्रधान पद.
◆ 7316 ग्राम पंचायत सदस्य पद.
◆ 722 क्षेत्र पंचायत सदस्य पद
◆ 30 जिला पंचायत सदस्य पद.

निर्विरोध जीते
◆ प्रधान पद पर एक और बीडीसी पद पर 24 का निर्विरोध निर्वाचन.

महिलाओं के लिए आरक्षित सीटें
◆ 200 सीटें प्रधान पद की महिलाओं के लिए आरक्षित.
◆ 10 सीटें जिला पंचायत सदस्य के पद लिए.
◆ 239 सीटें क्षेत्र पंचायत. सदस्य पद के लिए.
◆ 2415 सीटें ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए आरक्षित की गई हैं.

दो का निधन, चुनाव पर संशय
कमालगंज की ग्राम पंचायत अजीजलपुर व भड़ौसा में प्रधान पद के प्रत्याशी की मृत्यु हो गई.
यहां चुनाव टालने का अभी कोई आदेश नहीं.

सम्बंधित

पंचायत चुनाव | 15 अप्रैल के लिए दिन भर चली तैयारियाँ

पंचायत चुनावों में तीसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को


अपनी राय हमें  इस लिंक या feedback@samvadnews.in पर भेज सकते हैं.
न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें.