टॉम डेली | क्रोशिया में दक्ष डाइवर

वक़्त गुज़र जाता है. घटनाएं बीत जाती हैं. उनकी स्मृतियां बाक़ी रह जाती हैं. पेरिस ओलम्पिक भी पूरा हुआ. पर इसमें शामिल रहे खिलाड़ियों के प्रदर्शन से, इसके भीतर बनी संवेगों की रंग-बिरंगी छवियां और उनके जुनून, साहस, ताक़त और कौशल से किए गए हैरतंगेज और रोमांचक कारनामों की बेहद ख़ूबसूरत तस्वीरें हमेशा के लिए हृदय पटल पर अंकित हो चुकी हैं.

टॉम डेली जाने-माने ब्रिटिश डाइवर हैं, जिन्होंने पेरिस ओलम्पिक से पहले एक स्वर्ण और तीन कांस्य पदक जीते थे. इस बार उन्होंने डाइविंग की 10 मीटर सिंक्रोनाइज्ड प्लेटफार्म स्पर्धा में अपने जोड़ीदार नोआह विलियम्स के साथ मिलकर रजत पदक जीता.

वे हवा में अपने शरीर के साथ शानदार कलाबाजियां करते हैं और डाइव करते हैं किसी बहुत ही दक्ष नर्तक की तरह. लेकिन कमाल की बात यह है कि वे जितनी दक्षता के साथ हवा और पानी में अपने शरीर से कलाबाजी दिखाते हैं, उतनी ही दक्षता से और ख़ूबसूरती से क्रोशिए और धागे के साथ अपनी उंगलियों से करामात दिखाते हैं. वे शायद दुनिया के मशहूर एथलीट होने के साथ एक सिद्धहस्त बुनाई करने वाले शख़्स हैं. बुनाई के मामले में वह स्त्रियों के कौशल को भी मात देते हैं. डाइविंग के बाद बुनाई उनका दूसरा पैशन है.

अपनी बुनाई के लिए वे पहली बार टोक्यो ओलम्पिक में चर्चा में आए. वहां उन्होंने अपनी स्पर्धा के दौरान बैठे-बैठे अपना पदक रखने के लिए एक सुंदर पाउच बना दिया था.

लेकिन इस बार तो वे और भी दो हाथ आगे निकल गए. अपना इवेंट ख़त्म करने के बाद उन्होंने अधिकांश समय अपने साथियों को प्रोत्साहित करने और अपने दूसरे पैशन को पूरा करने में बिताया. इस बार तो उन्होंने बाक़ायदा अपना पूरा पुलोवर ही बुन डाला. सफ़ेद, लाल और नीले रंग के इस पुलोवर का पहले उन्होंने एक स्केच बनाया और फिर उसको साकार रूप दे डाला.

लाल रंग की पृष्ठभूमि के इस पुलोअर में सफेद रंग से सामने चेस्ट पर एफ़िल टावर पेरिस 2024 लिखा है और नीचे लाल और सफ़ेद रंग से ब्रिटेन का राष्ट्रीय ध्वज बनाया है. एक आस्तीन पर अंग्रेजी के अक्षर टी डी हैं जो उनके नाम के आरंभिक अक्षर है और एक आस्तीन पर 5 है, जो उनके ओलम्पिक में पांचवें मेडल का प्रतीक है.

वो क्या ही सुंदर दृश्य रहा होगा जब एक खिलाड़ी पवेलियन में दर्शकों के बीच बहुत ही चपलता और कुशलता से अपनी उंगलियों से कुछ धागों के साथ एक ख़ूबसूरत सपना बुन रहा होगा. और यह भी कि प्रतिभा स्त्री-पुरुष के बीच कोई भेदभाव नहीं करती.

कवर | टॉम डेली के इंस्टाग्राम पेज से साभार

सम्बंधित

पेरिस ओलंपिक | चर्चा में चांदी

कुछ गंभीर सवाल, जिनके जवाब प्रकाश के ही पास

और इस बार का शुभंकर आज़ादी का प्रतीक रही टोपी


अपनी राय हमें  इस लिंक या feedback@samvadnews.in पर भेज सकते हैं.
न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें.